घटना की सूचना थाना प्रभारी नुनुदेव राय को दी गयी. थाना प्रभारी के निर्देश पर एसआई पीएस पाण्डेय एवं एएसआई ललन कुमार घटना स्थल पर पंहुचे व पीओ नोट कर शव को थाना लाया. खबर मिलते ही बच्चे की मां बेसुध हालत में थाना पंहुची. मृत बच्चे की शिनाख्त गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थानान्तर्गत डोमापहरी गांव निवासी गणेश महतो के पुत्र के रूप में की गयी है.
मृतक की मां मीना देवी ने बताया कि पुत्र जगेश्वर का मानसिक रोग से ग्रसित हो गया था. इलाज से ठीक नहीं हुआ तो झाड़-फूंक कराया जिसमें बताया गया कि बच्चे पर शैतानी ताकत सवार हो गया है. कल शाम को पांच बजे से ही बच्चा गायब हो गया था.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया.