देवघर : दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है. जिले के 83 प्वाइंट को चिह्नित कर पुलिस व दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इस संबंध में डीसी-एसपी द्वारा जिलादेश जारी कर दिया गया है. नगर क्षेत्र में दो गश्ती हमेशा जारी रहेगी. वहीं मधुपुर थाना क्षेत्र में चार गश्तीदल का गठन कर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
मेला क्षेत्र समेत विसर्जन जुलूस की विडियोग्राफी का निर्देश दिया गया है ताकि गड़बड़ी करने वालों पर निगरानी रखी जा सके. साथ ही पूजा समितियों को सुरक्षा के ख्याल से सीसीटीवी कैमरा भी लगाने का निर्देश दिया गया है. समितियों को यह निर्देश दिया गया है कि स्वयंसेवकों को बैच व एक रंग के टी-शर्ट में रखें. लोगों से अपील की गयी है कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दें. दुर्गापूजा से लेकर मुहर्रम तक के लिए नौ से 13 अक्तूबर तक जिले भर के शराब दुकानों को बंद कराने का निर्देश उत्पाद विभाग को जारी कर दिया गया है.