देवघर : मोहनपुर थाना के बलसरा स्थित बजरंगी चौक केे पास सुभाष महथा के किराना दुकान में अज्ञात युवकों ने घुसकर मारपीट की. इसकी सूचना मोहनपुर थाने को दिये जाने के बाद एएसआइ भोला सिंह पहुंचे व छानबीन की. सुभाष महथा ने पुलिस को बताया कि तीन-चार युवक उसके दुकान के पास आये व गाली-गलौच करने लगा.
विरोध करने पर उक्त युवकों ने दुकान में घुसकर मारपीट व दुकान में तोड़फोड की. हल्ला मचाने पर सभी जान मारने की धमकी देते हुए भाग निकले. सुुभाष के अनुसार उक्त युवकों को वह नाम से नहीं जानता है, लेकिन मारपीट करने में शामिल कुछ लड़के शहर के चांदनी चौक के आसपास का रहने वाला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि देर रात तक थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.