9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तपोवन की खाक छानती रही पुलिस

देवघर: शिशु निकेतन रोड हरदलाकुंड में रहने वाले मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा निवासी 11वीं के छात्र सावन राज के मामले में दूसरे दिन गुरुवार को भी नगर पुलिस तपोवन पहाड़ पर खाक छानती रही है. आसपास की कई पहाड़ी व गुफाओं में तलाशी अभियान चलाया लेकिन पुलिस को कुछ नहीं हाथ लगा. दोपहर करीब […]

देवघर: शिशु निकेतन रोड हरदलाकुंड में रहने वाले मोहनपुर थाना क्षेत्र के बसडीहा निवासी 11वीं के छात्र सावन राज के मामले में दूसरे दिन गुरुवार को भी नगर पुलिस तपोवन पहाड़ पर खाक छानती रही है.

आसपास की कई पहाड़ी व गुफाओं में तलाशी अभियान चलाया लेकिन पुलिस को कुछ नहीं हाथ लगा. दोपहर करीब एक बजे नगर इंस्पेक्टर अजय सिंह व नगर थाना प्रभारी बिरजु गंझू सशस्त्र बलों के साथ तपोवन इलाके में पहुंचे. कई लोगों से पूछताछ की. विभिन्न जगहों में खोजबीन किया. बावजूद कुछ विशेष हाथ नहीं लग सका. अंत में फिर उसी स्थान पर नगर पुलिस की टीम पहुंची, जहां ब्लड गिरा था.

उन जगहों का पुलिस टीम ने सैंपल कलेक्ट कर लाया. उक्त सैंपल को फोरेंसिक जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा जायेगा. बताते चलें कि बुधवार को भी नगर पुलिस की टीम तपोवन पहाड़ पर गयी थी. वहां मंदिर के पीछे से खून से सनी विदेशी शराब की दो बोतलें, पानी का एक बोतल, खून से सना हुआ दो गिलास, कुरकुरे के पांच पैकेट, स्कूली बेल्ट का बकलस व एक फुट का अधजला बेल्ट बरामद किया था. इसके पूर्व मंगलवार को पुलिस ने चिरधनियां गांव के समीप से एक इंसान का सिर, बाल आदि भी बरामद किया था. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर छानबीन कर रही है.

सावन के गायब होने के मामले में कई से हुई पूछताछ
गुरुवार को पुलिस ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की. सावन के कई दोस्तों को भी बुलाकर पूछताछ की गयी. वहीं सावन व कपिलदेव के मोबाइल का सीडीआर पुलिस ने निकाला. दोनों मोबाइल पर 28 व 29 जनवरी को जिन-जिन नंबरों पर बातचीत हुई थी, उन सबों को थाना बुला कर पुलिस ने पूछताछ की है. बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका है. इस क्रम में सबसे ज्यादा जिन नंबरों से बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं, उन सबसे भी पूछताछ की गयी है. पूछताछ किये लोगों को पुलिस ने फिर जरूरत पड़ने पर कभी भी बुलाने की शर्त पर पीआर बांड पर छोड़ा गया है.

तपोवन इलाके में सभी चार पहाड़ी छान मारे कुछ नहीं मिला. खून से सनी मिट्टी समेत अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की गयी है. कोर्ट से आदेश लेकर खून से सनी मिट्टी व बरामद सिर समेत सावन के परिजनों का ब्लड सैंपल डीएनए जांच के लिए भेजा जायेगा. रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी.

-अजय सिंह, इंस्पेक्टर, नगर सर्किल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें