10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोग्रेस रिपोर्ट जब्त, बड़ी गड़बड़ी के संकेत

देवघर: देवघर पीडबल्यूडी ऑफिस में बड़ी गड़बड़ी के संकेत है. संताल परगना के एक विधायक की शिकायत पर गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की निगरानी टीम ने पीडबल्यूडी ऑफिस के दस्तावेज को खंगाला. अधिकारी राजीव वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने कई दस्तावेज जब्त किये हैं. टीम के अधिकारियों ने घोरमारा-बदिया रोड, जामा-जामताड़ा रोड […]

देवघर: देवघर पीडबल्यूडी ऑफिस में बड़ी गड़बड़ी के संकेत है. संताल परगना के एक विधायक की शिकायत पर गुरुवार को राज्य मंत्रिमंडल की निगरानी टीम ने पीडबल्यूडी ऑफिस के दस्तावेज को खंगाला. अधिकारी राजीव वर्मा के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने कई दस्तावेज जब्त किये हैं.

टीम के अधिकारियों ने घोरमारा-बदिया रोड, जामा-जामताड़ा रोड व करौं प्रखंड के एक रोड का एमबी, प्राक्कलन, मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट व भुगतान वाउचर को जब्त किया है. टीम ने नवंबर 2012 से सितंबर 2013 तक का मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट भी जब्त किया है. टीम ने करीब दो घंटे तक कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह के कार्यालय में जांच की व दस्तावेज लिये.

क्या हुई थी शिकायत
एक विधायक ने घोरमार-बदिया व जामा-जामताड़ा रोड में घटिया कार्य व काम से अधिक भुगतान की शिकायत मंत्रिमंडल में की थी. टीम के अधिकारी राजीव वर्मा ने बताया कि जांच में पहले दस्तावेज को लिया गया है. सड़क के कार्यो की गुणवत्ता जांच रिपोर्ट को भी देखा जायेगा. कार्य के मुकाबले भुगतान कितनी हुई है, इसका मुख्य रूप से जांच हो रहा है. श्री वर्मा ने बताया कि मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट में भी खर्च से अधिक पैसे की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज देने की शिकायतें हुई थी. इसलिए तत्कालीन कार्यपालक अभियंता जय प्रकाश सिंह के कार्यकाल में नवंबर 2012 से सितंबर 2013 तक भेजी गयी मासिक प्रोग्रेस रिपोर्ट को लिया गया है. मालूम हो कि प्रोग्रेस रिपोर्ट में खर्च से अधिक राशि दर्शाने की मौखिक शिकायत वर्तमान कार्यपालक अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह ने अधीक्षण अभियंता व पीडब्ल्यूडी सचिव से भी की थी.

43 करोड़ की थी दोनों सड़क
घोरमारा-बदिया रोड का शिलान्यास 2007-08 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया था. उस समय सड़क की लागत 17 करोड़ रुपये था. लेकिन काम अपूर्ण होने पर टेंडर ही रद्द कर दिया गया. पुन : 2011 में 12 करोड़ की लागत से घोरमारा-बदिया रोड का री टेंडर हुआ. जबकि जामा-जामताड़ा रोड का काम दो ग्रुप में 12 करोड़ रुपये की लागत से हुआ. बताया जाता है सड़क निर्माण का कार्य कोल कन्स्ट्रक्शन द्वारा किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें