वर्षों से बंद पड़े कॉलेज भवन को चालू करने की लंबे समय से यहां के लोग मांग कर रहे थे. मुख्यमंत्री मधुपुर से सरैयाहाट, करमाटांड़, विद्यासागर, महिला आइटीआइ देवघर, जामताड़ा व सुंदरपहाड़ी आइटीआइ का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के मंत्री राज पालिवार, कल्याण मंत्री लुइस मरांडी, कृषि मंत्री रणधीर सिंह आदि उपस्थित रहेंगे.
मुख्यमंत्री 5 अक्तूबर को मधुपुर में: पलिवार
मधुपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को मधुपुर आ रहे हैं. वे चेतनारी में बने आइटीआइ कॉलेज का उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही चालू सत्र से कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी. उक्त आशय की जानकारी प्रदेश के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे […]
मधुपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को मधुपुर आ रहे हैं. वे चेतनारी में बने आइटीआइ कॉलेज का उदघाटन करेंगे. इसके साथ ही चालू सत्र से कॉलेज में पढ़ाई प्रारंभ हो जायेगी. उक्त आशय की जानकारी प्रदेश के श्रम नियोजन व कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने दी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे. इसके लिए प्रशासनिक तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया उपायुक्त के नेतृत्व में गठित कमेटी द्वारा की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement