21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दशहरा के बाजार पर चढ़ा फैशन का रंग

देवघर : जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है, बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है, तो कई जल्द देने की तैयारी में है. इन सबके बीच महिलाअों व युवतियों की अोर से शॉपिंग भी शुरू हो गयी है. वहीं बूटिक वालों के पास अच्छी-खासी कतार […]

देवघर : जैसे-जैसे दशहरा नजदीक आ रहा है, बाजार की रौनक बढ़ती जा रही है. कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है, तो कई जल्द देने की तैयारी में है. इन सबके बीच महिलाअों व युवतियों की अोर से शॉपिंग भी शुरू हो गयी है. वहीं बूटिक वालों के पास अच्छी-खासी कतार लग जाती है. इस बार बाजार में फैशन का नया ट्रेंड देखा जा रहा है. महिलाएं व युवतियां नये-नये डिजाइन के कपड़े खरीदना चाहती हैं.
बाजीराव-मस्तानी वाली ड्रेस पहली पसंद
दशहरा को लेकर देवघर के बाजार में रेडिमेड कपड़ो की भी अच्छी-खासी डिमांड है. शहर के टावर चौक से आजाद चौक, एसबी राय रोड, अवंतिका गली समेत शहर के तीन अलग-अलग मॉल में विभिन्न रंग व डिजाइन के ड्रेस बिक्री को लेकर सजाये गये हैं. इसमें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण द्वारा बाजीराव-मस्तानी फिल्म में पहना गया ड्रेस इस त्योहार पर युवतियों में पहली पसंद बन गयी है. इस संबंध में वस्त्र विक्रेता विनोद कुमार ने बताया कि प्रतिष्ठान में पहुंचने वाली हत तीसरी युवती बाजीराव-मस्तानी फिल्म वाली ड्रेस अपने लिए पसंद कर रही है. यह अौर बात है कि बहुतों के अभिभावक उन्हें यह ड्रेस नहीं दे पा रहे. मगर विभिन्न रंगों में उपलब्ध इस ड्रेस का रेंज 1500-3000 रुपये के बीच है.
कैपटॉप व टेन टॉप भी पसंद में शामिल
इसके अलावा कैपटॉप(प्लॉजो के साथ पहना जाने वाला लंबा टॉप), फ्राक सूट, टेन टॉप, अोमे पिक गाउन आदि लड़कियों के बीच खूब पसंद किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी अोर शादी-शुदा महिलाएं सलवार, सूट(कालाटिका सीरियल वाला)अौर कुर्तिया भी पसंद कर रही हैं.
लड़कों में डेमेज जींस व बच्चों में मोदी ड्रेस पसंद
वहीं बच्चों में मोदी ड्रेस(धोती टाइप पजामा) व खूब पसंद किये जा रहे हैं. जो 400- 1000 रुपये तक उपलब्ध है. वहीं दूसरी अोर युवा लड़कों में डैमेज टाइप जींस, टी-शर्ट, प्लेन व डिजाइनदार शर्ट के अलावा डिजाइनदार कुर्ता-पजामा भी पसंद किये जा रहे हैं. जिसकी कीमत 300 से लेकर 2200 रुपये तक में उपलब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें