जिन 10 कर्मियों का सेवा संपुष्ट किया गया, उसमें लिपिक दिलीप कुमार किस्कु, वंदना कुमारी नाग, विजय शर्मा, उषा हांसदा, सुदामा टुडू, लक्खीराम मरांडी, मनु मूरमू हैं, जबकि अनुसेवक में दामोदार राउत, रेणु कुमारी व विजय सिंह के नाम शामिल हैं. इन 10 कर्मियों ने संबंधित विभागीय परीक्षा पास कर ली थी. स्क्रीनिंग समिति में 70 कर्मियों को एसीपी व एमएसीपी का लाभ देने का निर्णय लिया गया. इन 70 कर्मियों का वेतन 2800 से बढ़ाकर 4200 व जिनका 4200 था, उसे बढ़ाकर 4600 रुपये कर दिया गया. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस आदित्य रंजन, स्थापना उप समाहर्ता सुधीर कुमार दास, जिला कल्याण पदाधिकारी अगापित टेटे, जिला कोषागार पदाधिकारी रवि रोशन आदि थे.
BREAKING NEWS
10 कर्मियों की सेवा संपुष्ट 70 के वेतन में वृद्धि
देवघर: समाहरणालय में जिला स्थापना समिति व स्क्रीनिंग समिति की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 10 समाहरणालय संवर्ग के लिपिक व अनुसेवक की सेवा संपुुष्ट की गयी. साथ ही 79 लिपिकों, अनुसेवक व चालक के वेतन में वृद्धि कर दुर्गा पूजा का तोहफा दिया गया. जिन 10 कर्मियों का सेवा […]
देवघर: समाहरणालय में जिला स्थापना समिति व स्क्रीनिंग समिति की बैठक डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 10 समाहरणालय संवर्ग के लिपिक व अनुसेवक की सेवा संपुुष्ट की गयी. साथ ही 79 लिपिकों, अनुसेवक व चालक के वेतन में वृद्धि कर दुर्गा पूजा का तोहफा दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement