10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारी: देर शाम रांगाटांड़ गांव पहुंची स्वास्थ्य टीम, डायरिया से 15 आक्रांत

पालोजोरी: पालाजोरी के सटकी गांव के बाद अब जीवनाबांध पंचायत के रांगाटांड़ गांव में डायरिया ने अपना पांव फैला दिया है. रांगाटांड़ गांव मे पिछले तीन के अंदर लगभग 15 लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं. कई मरीजों को तो पांच से सात बोतल तक स्लाइन चढ़ाया जा चुका है. इसके बावजूद डायरिया […]

पालोजोरी: पालाजोरी के सटकी गांव के बाद अब जीवनाबांध पंचायत के रांगाटांड़ गांव में डायरिया ने अपना पांव फैला दिया है. रांगाटांड़ गांव मे पिछले तीन के अंदर लगभग 15 लोग डायरिया के चपेट में आ चुके हैं.
कई मरीजों को तो पांच से सात बोतल तक स्लाइन चढ़ाया जा चुका है. इसके बावजूद डायरिया थमने का नाम नहीं लेे रहा है. पीड़ितों में रोहित कुमार, मनू देवी, मधु रजवार, चंद्रमा कुमारी, सजीया देवी, दिनानाथ रजवार, बलदेव मर्धिा, इंदू देवी, गोपाल मर्धिा, गीता देवी, बोबी देवी, सुनील मर्धिा, रीना देवी व तासमनी देवी सहित कई शामिल हैं.

गांव में डायरिया की जानकारी मिलने के बाद कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने सीएस व पालोजोरी सीएचसी प्रभारी को अविलंब गांव में कैंप कर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. शुक्रवार की शाम सीएचसी पालोजोरी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी की अगुवाई में मेडिकल टीम ने गांव जाकर लोगों का इलाज शुरू किया. मेडिकल टीम में डॉ लियाकत अंसारी के अलावे एएनएम बबीता कुमारी, एलटी अजय यादव, अमरेंद्र कुमार, दीपनारायण साह आदि थे.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लियाकत अंसारी ने कहा कि गांव में कई लोग डायरिया से पीड़ित हैं. लेकिन स्थिति काबू में है. जल्द ही डायरिया पर नियंत्रण पा लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें