13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर से शुरू होंगे स्किल डेवलपमेंट के कोर्स

दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय दिसंबर माह से स्कील डेपलमेंट से संबंधित कई कोर्स का शुभारंभ करेगा. यह घोषणा वीसी डॉ कमर अहसन ने छात्र संघ चुनाव 2016 के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में कही. डॉ अहसन ने कहा कि कैरियर के लिए स्कील डेवलपमेंट आवश्यक है.भविष्य में नये अवसर आयेंगे. परीक्षा पद्धति में […]

दुमका: एसकेएम विश्वविद्यालय दिसंबर माह से स्कील डेपलमेंट से संबंधित कई कोर्स का शुभारंभ करेगा. यह घोषणा वीसी डॉ कमर अहसन ने छात्र संघ चुनाव 2016 के नवनिर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण समारोह में कही. डॉ अहसन ने कहा कि कैरियर के लिए स्कील डेवलपमेंट आवश्यक है.भविष्य में नये अवसर आयेंगे. परीक्षा पद्धति में बदलाव होगा. नौकरी के लिए केवल डिग्री आवश्यक नहीं है, प्रतिभा और हुनर भी उतनी ही जरुरी है.
वीसी ने कहा कि देश और विश्वविद्यालय केवल नारे से नहीं चलती. देश और विश्वविद्यालय नियम एवं अनुशासन से चलता है. शिक्षकों के सम्मान पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधियों को इसपर चिंतन करना चाहिए. पिछली घटनाओं को दोहराते हुए कहा कि कुछ घटनाओं से शिक्षक के सम्मान एवं मर्यादा को आघात पहुंचा था. वैसी घटनाएं फिर न घटे. छात्रसंघ यह कोशिश करे. उन्होंने छात्र प्रतिनिधियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जतायी कि विश्वविद्यालय को आगे ले जाने में छात्र प्रतिनिधि सकारात्मक भूमिका निभायेंगे. उन्होंने अपने दो साल के महत्वपूर्ण उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि विश्वविद्यालय को एक कमरे से उन्होंने इस विशाल कैंमस में पहुंचाया है. आगे भी शिक्षा एवं विश्वविद्यालय के आधारभूत संरचनाओं से संबंधित विकास कार्य जारी रहेंगे.
छात्र प्रतिनिधियों को विशेष रूप से वर्ग में नियमित एवं पढ़ाई के प्रति गंभीर होने की सलाह दी. इस अवसर पर वीसी डॉ अहसन ने अभाविप समर्थित अध्यक्ष राजेन्द्र मुर्मू, उपाध्यक्ष कंचन माला मुर्मू, सचिव विश्वराज सिंह, संयुक्त सचिव सोनू सिंह, उपसचिव मीनाक्षी कुमारी एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलवायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें