Advertisement
संताल के कॉलेजों में बनी छात्रों की ”सरकार”
देवघर: देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद देवघर कॉलेज व एएस कॉलेज में उम्मीदवारों तथा कई संगठनों के सदस्यों ने चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाते हुए कॉलेज कैंपस में घंटों जम कर हंगामा व नारेबाजी […]
देवघर: देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज व डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज में छात्र संघ चुनाव परिणाम जारी कर दिया गया. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद देवघर कॉलेज व एएस कॉलेज में उम्मीदवारों तथा कई संगठनों के सदस्यों ने चुनाव में धांधली होने का आरोप लगाते हुए कॉलेज कैंपस में घंटों जम कर हंगामा व नारेबाजी की. पुलिस बल की सक्रियता की वजह से छात्रों व उम्मीदवारों को समझा-बुझा कर कॉलेज कैंपस खाली कराया गया. चुनाव परिणाम जारी होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने अबीर-गुलाल लगाकर जीत का जश्न मनाया. देवघर कॉलेज में अध्यक्ष पद पर 379 मत प्राप्त कर बिसम्भर कुमार ने जीत दर्ज किया.
देवघर कॉलेज के चुनाव पदाधिकारियों ने सभी विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ शपथ ग्रहण कराया. एएस कॉलेज में आकाश भारती ने 353 मत के साथ अध्यक्ष पद पर कब्ज जमाया. आकाश भारती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दीपक कुमार पांडेय को 80 मतों के अंतर से हराया. डॉ जगरनाथ मिश्रा कॉलेज जसीडीह में रोशन कुमार ने 36 मत प्राप्त कर अध्यक्ष पर कब्जा जमाया. रोशन कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मोहित कुमार काे चार मत के अंतर से हराया. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज देवघर में सभी पदों पर उम्मीदवारों ने निर्विरोध जीत दर्ज की. यहां ज्योति झा ने अध्यक्ष पद हासिल किया. सभी कॉलेजों में चुनाव पदाधिकारियों ने विजयी उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र सौंप दिया. मतगणना पदाधिकारियों ने देवघर कॉलेज में 56 मत एवं एएस कॉलेज में 28 मद रद्द किया. एएस कॉलेज में संरक्षक सह प्राचार्य डॉ फणिभूषण यादव ने शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अनिल कुमार झा, डिप्टी रिटर्निंग ऑफिसर डॉ विजय कुमार चौधरी सहित चुनाव एवं मतगणना कार्यों में जुटे तमाम शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों को साधुवाद दिया है.
छात्र चेतना संगठन ने की रि-वोटिंग की मांग
छात्र चेतना संगठन ने देवघर कॉलेज देवघर में छात्र संघ चुनाव में फर्जी वोटिंग एवं कॉलेज प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाया है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका प्रशासन को दिये लिखित आवेदन में संगठन के प्रभारी जिला अध्यक्ष रितेश भारती ने कहा है कि कॉलेज प्रशासन के मिली भगत से फर्जी वोटिंग कराया गया. इस वजह से परिणाम पक्ष में नहीं आया. इसलिए रि-वोटिंग कराने की अनुमति प्रदान करें. वरना छात्र चेतना संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा.
एएस कॉलेज में पुन: गिनती कराने की मांग
एएस कॉलेज के छात्र संघ चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी ऋषि कात्यायन ने पुन: मतों की गिनती कराने की मांग कॉलेज प्रशासन से किया है. प्रत्याशी ने मतगणना के दौरान बुथ संख्या दो एवं चार पर धांधली का आरोप लगाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement