Advertisement
मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी की सभी तैयारी
मधुपुर. कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए गुरूवार को मतदान डाला जायेगा. मतदान को लेकर कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 3,428 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए अलग-अलग पांच मतदान केंद्र बनाया गया है. एक मतदान केंद्र में अधिकतम सात सौ मतदाता का नाम होगा. शांतिपूर्ण ढंग से […]
मधुपुर. कॉलेज छात्र संघ चुनाव के लिए गुरूवार को मतदान डाला जायेगा. मतदान को लेकर कॉलेज प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 3,428 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके लिए अलग-अलग पांच मतदान केंद्र बनाया गया है. एक मतदान केंद्र में अधिकतम सात सौ मतदाता का नाम होगा. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए कॉलेज प्रशासन ने दंडाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की भी मांग की है.
मधुपुर कॉलेज छात्र संघ चुनाव में तीन अलग-अलग गुटों से 18 प्रत्याशी है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए तीन-तीन प्रत्याशी मैदान में हैं. बताया जाता है कि मतगणना चुनाव के अगले दिन शुक्रवार को होगा.
अलग-अलग पदों के लिए ये हैं प्रत्याशी
अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार राणा, उदय शंकर भैया व अलतमस अंसारी उम्मीदवार हैं. उपाध्यक्ष के लिए खुशबू कुमारी वर्मा, मुकेश कुमार व सहदेव टुडू उम्मीदवार है. सचिव के लिए मो शेखावत आलम, नीतीश कुमार व रौशन कुमार झा उम्मीदवार है. उप सचिव के लिए मिथलेश कुमार मंडल, टिंकु दास व मो फहद आलम उम्मीदवार है. जबकि संयुक्त सचिव के लिए विवेक कुमार, मो वकार व रोहित पंडित उम्मीदवार है. वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए राहुल कुमार, सुंदर मरांडी व नीरज कुमार चौधरी उम्मीदवार है. शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिए कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डा. निखिल कुमार झा, निर्वाची पदाधिकारी डा. कमलदेव शर्मा, डा. सुप्रकाश चंद्र सिंह, डा. कामेश्वर मिश्रा, डा. रत्नाकर भारती, प्रो. अरविंद कुमार झा, डा. रंजीत कुमार के अलावे गोपाल चंद्र राय, अवधेश नंदन सिंह, रघुनाथ राय लगे हुए है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement