देवघर: सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत गणना का दावा एवं आपत्ति का निष्पादन के लिए पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
सोमवार को देवघर नगर निगम के प्रशाल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में रांची निदेशालय के एमटीएस अजय कुमार, सांख्यिकी कार्यालय के सहायक चंद्रभूषण तिवारी व देवघर नगर निगम के सहायक चार्ज पदाधिकारी मनोज यादव ने बारी-बारी से दावा एवं आपत्ति के निष्पादन की जानकारी पर्यवेक्षक एवं प्रगणकों को दिया.
सहायक चार्ज पदाधिकारी ने बताया कि दावा-आपत्ति निष्पादन के लिए 21 दिनों का अभियान चलाया जायेगा. पर्यवेक्षक व प्रगणकों की टीम घर-घर जाकर लोगों की आपत्तियों को जानेंगे एवं निष्पादन करेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी बिंदुओं पर परेशानी होती है तो तत्काल इसका निदान करा लें. बैठक में 14 पर्यवेक्षक सहित 84 प्रगणक उपस्थित थे.