Advertisement
विश्वकर्मा पूजा संपन्न : उत्सवी माहौल में जगह-जगह शिल्प देव की अराधना
मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा धुमधाम से मनायी गयी. इस दौरान विभिन्न समितियों द्वारा जगह-जगह भव्य पंडाल बना कर विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान पूर्वक किया गया. रेलवे परिसर स्थित टीआरडी, इलेक्ट्रीक लोको शेड, डीजल लोको शेड, ओएचइ, कूली यूनियन व वाहन संचालक, विद्युत विभाग, पीएचडी, बस […]
मधुपुर : शहर समेत ग्रामीण अंचलों में देव शिल्पी विश्वकर्मा भगवान की पूजा धुमधाम से मनायी गयी. इस दौरान विभिन्न समितियों द्वारा जगह-जगह भव्य पंडाल बना कर विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान पूर्वक किया गया.
रेलवे परिसर स्थित टीआरडी, इलेक्ट्रीक लोको शेड, डीजल लोको शेड, ओएचइ, कूली यूनियन व वाहन संचालक, विद्युत विभाग, पीएचडी, बस स्टेंड, ला ओपाला, मुभा उद्योग आदि संस्थानों द्वारा भव्य मूर्ति की स्थापना कर पूजा अर्चना किया गया व लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. पूजा को लेकर विभिन्न पूजा पंडालों में काफी भीड व चहल पहल देखी गयी.
पालोजोरी:जगह-जगह की गयी पूजा
पालोजोरी. पालोजोरी के विभन्नि प्रतष्ठिानों में व मोटर गैरेजों में विधि विधान के साथ भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर कई स्थानों में प्रतिमा भी स्थापित की गयी. पालोजोरी के पावर सबस्टेशन में गंगाधर राय, ओमियो मंडल, अक्षांश उर्फ अमित कुमार, अक्ष्य कुमार, विरेन्द्र कुमार पंडित ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की. इसके अलावे पालोजोरी बाजार स्थित चांदनी चैक, बजरंग राइस मिल, सरसा सहित अन्य जगहों में धूमधाम से पूजा की गयी.
शोभा यात्रा के साथ हुआ विसर्जन:
पूजा के दूसरे दिन भव्य शोभा यात्रा के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में लाेगों ने भगवान को विदाई दी.
देवीपुर में जुटे भक्त
देवीपुर. देवीपुर बाजार में शनिवार को विश्वकर्मा पूजा धूम-धाम से संपन्न हुई. इस दौरान श्रद्वालुओं ने पंडाल बनाकर भगवान विश्कर्मा पूजा का आयोजन किया. गाड़ी चालकों ने पूजा में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाकबंगला प्रांगण में विश्वकर्मा पूजा समिति कि ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कटोरिया के पूर्व विधायक पप्पू यादव, डा संजय, देवेन्द्र यादव व शिवशंकर यादव द्वारा किया गया. कार्यक्रम में भोजपुरी गायक प्रभुनाथ सिंह ने अपने गीतों से लोगों को मंत्र मुगध कर दिया. वहीं युवतियों ने नृत्य कर लोगों के बीच समा बांध दिया. पूजा आयोजन में अशोक वर्णवाल, पप्पू रमानी, बिनोद कुमार, संजय कुमार, मनीष कुमार, केलु मंडल आदि ने योगदान दिया.
कोलियरी क्षेत्र में धूमधाम से हुई विश्वकर्मा पूजा
चितरा.एस पी माईंस चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. मालूम हो कि चितरा कोलियरी गिरजा खदान, तुलसीडाबर, ऑटो सेक्सन, वर्कशॉप, बी एन इनजीनियरिंग वर्क्स समेत चितरा प्रक्षेत्र के दर्जनों गांवों में हजारों लोगों ने भगवान वश्विकर्मा की पूजा अर्चना की.
सारवां : धूम- धाम से हुई अराधना
सारवा. प्रखंड क्षेत्र में शिल्प देव भगवान विश्वकर्मा की पूजा धूमधाम से की गई. इस अवसर पर चंदना, सारवां बाजार, भंडारो, महतोडीह, झीकटी, डकाय, रतुरा, पहारिया, बलिडीह, बैजनाथपुर, मनीगढी, सिरसा, विश्वकर्मा समाज के द्वारा प्रतिमा स्थापित कर पूजा अराधना की गयी. वहीं दोपहिया, तीनपहिया, चारपहिया आदि वाहनों की रंगाई पुताई की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement