कॉलेज कैंपस में विधि व्यवस्था सामान्य बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी सहित पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. कॉलेजों में नॉमिनेशन की प्रक्रिया सुबह 9.30 बजे से आरंभ हुई. नॉमिनेशन करने वाले उम्मीदवार अपने साथ एक प्रस्तावक व एक समर्थक लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष उपस्थित हो रहे थे.
कॉलेज प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवघर कॉलेज देवघर में अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार, सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार, संयुक्त सचिव पद के लिए तीन उम्मीदवार, उप सचिव पद के लिए एक एवं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए तीन उम्मीदवार ने नॉमिनेशन किया. एएस कॉलेज देवघर में अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष पद के लिए दो, सचिव व संयुक्त सचिव पद के लिए तीन-तीन, उप सचिव व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद के लिए दो-दो उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन किया. रमा देवी बाजला महिला कॉलेज में कुल छह पदों के लिए सिर्फ एक-एक उम्मीदवार ने नॉमिनेशन किया.