Advertisement
1893 से रामपुर दुर्गा मंडप में हो रही है मां दूर्गा की पूजा
देवघर : रामपुर दुर्गा मंडप में सौ साल से भी अधिक समय से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. यहां वर्ष 1893 में शिवन पूजहर ने पूजा शुरू की थी. उनके निधन के बाद पुत्र केटू पुजहर ने इसे संभाला. अब मुहल्ले के लोग इस परंपरा को निभा रहे हैं. यहां पं राजेश […]
देवघर : रामपुर दुर्गा मंडप में सौ साल से भी अधिक समय से मां दुर्गा की पूजा की जा रही है. यहां वर्ष 1893 में शिवन पूजहर ने पूजा शुरू की थी. उनके निधन के बाद पुत्र केटू पुजहर ने इसे संभाला. अब मुहल्ले के लोग इस परंपरा को निभा रहे हैं. यहां पं राजेश पांडेय पूजा-अर्चना करेंगे. गणेश पोद्दार ने बताया कि अष्टमी के दिन 108 दीपों से माता की महाआरती की जायेगी. माता के दर्शन करने आये भक्तों के बीच अष्टमी में प्रसाद वितरण किया जायेगा. प्रतिमा बनने का कार्य शुरू हो चुका है. श्रीकांत पाल प्रतिमा बना रहे हैं.
एकादशी के दिन भव्य शोभा यात्रा निकाल कर प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. पूजा की तैयारी में गणेश पोद्दार, लोलिन पोद्दार, कार्तिक राउत, अरुण मिस्त्री, अरुण पोद्दार, सुनील पोद्दार, पवन पोद्दार, राम पोद्दार, लक्ष्मण पोद्दार, सोनू पोद्दार, विपिन वर्णवाल, नारायण झा भगत, लल्लो वर्मा, सरलू द्वारी, दीपू द्वारी, गोजो द्वारी, सुधीर पासी, अनिल पोद्दार, शिव यादव, मृत्युंजय झा, सरलू यादव, राजू यादव, कमल कुमार आदि जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement