14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसीडीह : हथियार के बल पर रांची-जयनगर ट्रेन में लूटपाट

जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-टू में हथियार के बल पर अपराधियों द्वारा यात्रियों से लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है. घटना सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. अपराधियों ने उक्त बोगी के कई यात्रियों के पर्स, बैग, अटेची समेत […]

जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच एस-टू में हथियार के बल पर अपराधियों द्वारा यात्रियों से लूटपाट किये जाने का मामला सामने आया है.
घटना सुबह करीब चार बजे की बतायी जा रही है. अपराधियों ने उक्त बोगी के कई यात्रियों के पर्स, बैग, अटेची समेत कई अन्य समानों को लूट लिया. घटना के बाद सभी अपराधी फरार हो गये. घटना के बाद आरपीएफ के एक जवान ने तत्परता दिखाते हुए एक संदिग्ध को दबोचा भी है. समाचार लिखे जाने तक उक्त संदिग्ध से रेल पुलिस पूछताछ कर रही है. हालांकि इस मामले में रेल पुलिस कुछ भी स्पष्ट कहने से पीछे हट रही है.
ट्रॉली बैग फेंकते ही एक संदिग्ध चढ़ा हत्थे
जानकारी के अनुसार, 18605 अप रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन जसीडीह स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म से खुली ही थी कि हथियार का भय दिखाते हुए अपराधियों ने लूटपाट शुरु कर दी.
कुछ ही सैकेंड में अपराधियों द्वारा एक ट्रॉली बैग ट्रेन से नीचे फेंका गया. इस दौरान एक संदिग्ध भी ट्रेन से उतर रहा था. सामने में आरपीएफ जवान अमित कुमार को देख कर पुन: ट्रेन पर चढ़ कर भागने लगा. अमित को शंका हुई और उसका पीछा कर ट्रेन पर से दबोच लिया. उससे वह पूछताछ कर ही रहा था कि पुन: धक्का देकर भागने का प्रयास किया. बाद में उक्त संदिग्ध को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया.
घटना की कहानी, यात्री की जुबानी
उक्त ट्रेन में सफर कर रहे बिहार अंतर्गत बेगुसराय जिले के मुंगरीगंज निवासी यात्री उपेंद्र ठाकुर व मीरा ठाकुर ने बताया कि ट्रेन के स्लीपर कोच के बर्थ नंबर 33, 36 पर वे लोग बरौनी जाने के लिये धनबाद स्टेशन में चढ़े हैं. जसीडीह स्टेशन से ट्रेन के खुलते ही चार- पांच की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट आरंभ कर दिया. उनलोगों का एक ट्रॉली बैग लेकर अपराधी भाग गये. उक्त बैग में एक 17 ग्राम सोने की चेन, कपडा व अन्य समान था, जो गायब हुआ.
उन्होंने बताया कि ट्रेन झाझा पहुंचने वाली थी कि जानकारी मिली कि जसीडीह जीआरपी ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया. इसके बाद वे लोग जसीडीह आये और बैग को देखा. हालांकि उनलोगों का यह बैग नहीं है. घटना में धनबाद निवासी यात्री रूपा भारती का पर्स भी अपराधियों द्वारा छीना गया है. पर्स में उक्त महिला यात्री का नगद 2800 रुपया सहित मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड व अन्य सामान था. देर शाम तक रेल थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है. इस संबंध में पूछे जाने पर रेल थाना प्रभारी मधुसुदन डे ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
एक संदिग्ध से पूछताछ भी की जा रही है. उक्त संदिग्ध के पास से एक रेल टिकट राजेंद्रनगर से जसीडीह का मिला है. उक्त ट्रेन में वह क्या कर रहा था, उसकी जांच की जा रही है. साथ ही उसके द्वारा बताये पता पर आपराधिक रिकार्ड आदि का पता लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें