दोनों को भरती कर इलाज किया जा रहा है. भरती डेंगू मरीजों में मधुपुर निवासी नसीम मियां व बिहार अंतर्गत जमुई जिले के सिमुलतल्ला निवासी सरोज राउत शामिल है.
परिजनों ने बताया कि नसीम मुंबई से बकरीद में घर आया है. वहां से आने के बाद ही उसमें डेंगू के लक्षण डेवलप हुए. सरोज के बारे में बताया गया कि वह कोलकाता से लौटी. इसके बाद ही उसमें डेंगू का लक्षण आना आरंभ हुआ. उक्त क्लिनिक के फिजिसियन डॉक्टर ने मरीजों की हालत नियंत्रित बतायी है.