देवघरः वसंत पंचमी मेला अपने चरम पर है. तृतीया तिथि पर बाबा मंदिर में तिलकहरुओं का तांता लगा रहा. चुस्त सुरक्षा व्यवस्था में करीब साठ हजार शिव भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगल कामना की. भक्तों को सुलभ जलार्पण कराने के लिये कतार के माध्यम से मान सरोवर फुट ओवर ब्रिज से होते हुए संस्कार मंडप होते बाबा के गर्भ गृह में प्रवेश कराते देखा गया.
तिलकहरुए के द्वारा लाये गये पारंपरिक कांवर से पूरा मंदिर परिसर दिन भर पटा रहा. जलार्पण के उपरांत सभी भक्त जिले उच्च विद्यालय आर मित्र, आरएल सर्राफ, सहित खाली पड़े मैदान में अपना डेरा जमाये हुए हैं. सारे लोग चार फरवरी को बाबा का तिलक करने के उपरांत अपने अपने घर लौट जायेंगे. वहीं परंपरा अनुसार श्रंगार पूजा बाबा को तिलकहरुए द्वारा भारी मात्र में शुद्ध देशी घी चढ़ाया जा रहा है. मालूम हो बसंत पंचमी मेला में आये तिलकहरुए द्वारा बाबा पर अर्पण किये गये घी से ही साल भर तक सभी मंदिरों में इस्टेट की ओर से दीप प्रज्वलित की जाती है.