देवघर : झारखंड में एम्स की स्थापना के लिए पांच सदस्यीय केंद्रीय टीम प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार की शाम देवघर पहुंची. सर्किट हाउस में डीसी अरवा राजकमल सहित तमाम अधिकारियों ने टीम का स्वागत किया.
केंद्रीय टीम में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के निदेशक सुदीप श्रीवास्तव, एम्स नयी दिल्ली के एमएस डॉ डीके शर्मा, सीडीबी के सीनियर आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया व पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ के एसइ पीएस सैनी शामिल हैं. टीम ने देवघर पहुंच कर डीसी से देवीपुर प्रस्तावित स्थल की जमीन, लोकेशन और आवागमन के साधनों से संबंधित जानकारी ली. इस दौरान डीसी ने टीम को जमीन जितना अधिग्रहण कर लिया गया है, उसकी पूरी जानकारी दी. इसके अलावा यह इलाका कैसे मुख्य रेलवे रुट से जुड़ा है.
इसके अलावा कई एनएच और स्टेट हाइ-वे भी देवघर से जुड़े हैं और कई प्रस्तावित है. इसके अलावा कुंडा में एयरपोर्ट के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है. इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम अंतिम चरण में है.
आज देवीपुर प्रस्तावित स्थल का दौरा करेगी टीम
केंद्रीय टीम के पांचों सदस्य शुक्रवार की सुबह देवीपुर स्थित एम्स की प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने जायेगी. उनके साथ देवघर डीसी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, देवीपुर सीओ सहित जिला प्रशासन के कई अधिकारी रहेंगे. मिली जानकारी के अनुसार टीम अॉन द स्पॉट ही जमीन देखने के बाद अधिकारियों के साथ वहीं बैठक भी करेगी. इसके अलावा टीम आवागमन संबंधी सुविधा और अन्य आधारभूत संरचना संबंधी जानकारी भी लेगी. देवीपुर से लौटने के बाद टीम दोपहर बाद ट्रेन के रास्ते पटना रवाना होगी.
बॉक्स
एम्स के लिए आयी केंद्रीय टीम ने किया बाबा का श्रृंगार दर्शन
देवघर. एम्स स्थापना के लिए देवघर आयी केंद्रीय टीम ने गुरुवार को देर शाम बाबा बैद्यनाथ मंदिर में बाबा का भव्य श्रृंगार दर्शन किया और बाबा से मंगलकामना की. श्रृंगार दर्शन में संयुक्त सचिव सुनील शर्म, निदेशक सुदीप श्रीवास्तव, एम्स नयी दिल्ली के एमएस डॉ डीके शर्मा, सीडीबी के सीनियर आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया व पीजीआइएमइआर चंडीगढ़ के एसइ पीएस सैनी, देवघर डीसी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.