निर्णय लिया गया कि विद्यालय विकास मद के 32.56 लाख रूपये से तीनों विद्यालयों के जर्जर व क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त कर नये सिरे से जीर्णोद्वार किया जायेगा. छात्र विकास मद की 3.59 लाख रूपये से इंडोर गेम को बढ़ावा देने के लिए खेल सामग्री आदि क्रय की जायेगी. पुराने व क्षतिग्रस्त भवन को ध्वस्त करने के लिए भवन प्रमंडल के अभियंता के साथ बैठक कर एनओसी लेने का निर्देश दिया गया. पुराने व क्षतिग्रस्त भवनों से निकलने वाला स्क्रैप को निलाम किया जायेगा. विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए चहारदीवारी निर्माण के साथ-साथ कंटीला (फैंसिंग) तार लगाया जायेगा. मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय का मेनगेट भी बदले जाने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
शहर के तीन स्कूलों पर खर्च किये जायेंगे 36 लाख रुपये
देवघर : आरमित्रा प्लस टू स्कूल, आरएल सर्राफ हाइस्कूल एवं मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के विकास के लिए देवघर के विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में हुई. निर्णय लिया गया कि विद्यालय विकास मद के 32.56 लाख रूपये से तीनों विद्यालयों के […]
देवघर : आरमित्रा प्लस टू स्कूल, आरएल सर्राफ हाइस्कूल एवं मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के विकास के लिए देवघर के विधायक नारायण दास की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक बुधवार को आरएल सर्राफ हाइस्कूल कैंपस में हुई.
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा सहित आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह, अारमित्रा प्लस टू स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ शंकर प्रसाद, मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजनारायण खवाड़े, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी देवघर अरूण कुमार, सहाय अभियंता, कनीय अभियंता, समिति के सदस्य आदि मौजूद थे.
किस विद्यालय में कितनी पड़ी है राशि
आरएल सर्राफ हाइस्कूल में विद्यालय विकास कोष में 2 लाख 44 हजार 900 रूपये एवं छात्र कोष में 41 हजार 600 रूपये जमा है. आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर में विद्यालय कोष में 24.47 लाख रूपये एवं छात्र कोष में 2.30 लाख रूपये जमा है. मातृ मंदिर बालिका उच्च विद्यालय देवघर में विद्यालय विकास कोष में 5.65 लाख रूपये एवं छात्र कोष में 87 हजार 400 रूपये जमा है.
राजस्व के लिए फ्रंट में बनेगी दुकान
विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक में तीनों स्कूलों के अगले हिस्से में किराये के लिए दुकान निर्माण का निर्णय लिया गया. जल्द ही इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव भेजा जायेगा. कमेटी के अनुसार दुकानों के किरायेे ये न सिर्फ विद्यालय के राजस्व में बढ़ोत्तरी होगा. बल्कि विद्यालय भी सुरक्षित रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement