गणेश पूजा. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा-अर्चना
Advertisement
शिव की नगरी में पधारे गणपति
गणेश पूजा. जगह-जगह प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा-अर्चना सुबह कलश भराई से शुरू हुआ अनुष्ठान देवघर : बाबा नगरी में शिव पुत्र भगवान गणेश भाद्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी को घर-घर पधारे. उनकी भक्ति में पूरा शहर डूबा रहा. परंपरागत तरीके से गणपति की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के बिलासी, झौंसागढ़ी, बैद्यनाथ लेन, बैद्यनाथपुर, […]
सुबह कलश भराई से शुरू हुआ अनुष्ठान
देवघर : बाबा नगरी में शिव पुत्र भगवान गणेश भाद्र मास शुक्ल पक्ष चतुर्थी को घर-घर पधारे. उनकी भक्ति में पूरा शहर डूबा रहा. परंपरागत तरीके से गणपति की पूजा-अर्चना की गयी. शहर के बिलासी, झौंसागढ़ी, बैद्यनाथ लेन, बैद्यनाथपुर, कास्टर टाउन, बंपास टाउन, विलियम्स टाउन, बरमसिया, हनुमान टिकरी, बैद्यनाथधाम स्टेशन, बड़ा बाजार, सब्जी मंडी, भोला पंडा चार भाई पथ, सरदार पंडा लेन आदि दर्जनों जगहों में भव्य पूजा का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर शंख, घंटी आदि पारंपरिक वाद्य यंत्राें से पूरा शहर गूंजता रहा तथा हर तरफ गणपति का जयघोष होता रहा. इससे पहले सोमवार की सुबह होते ही भक्त ढोल-बाजे के साथ कलश भराई के लिए आस-पास के सरोवर पहुंचे. भक्त कलश भराई कर वापस पूजा मंडप आये. इसके बाद पूजा का शुभारंभ किया गया.
पहले दिन की पूजा के समापन के बाद भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया. पूजा पंडालों में भक्तों की लंबी-लंबी कतार लगी रही. पूजा को सफल बनाने में समिति के सदस्य लगे रहे. इन पूजा समितियाों ने की पूजा : दशरथ समाज, ब्राह्मण समाज, खरजाल ग्रुप घड़ीदार मंडप, फाइव स्टार क्लब, गजानन समाज, सत्य सनातन समाज, केकेएन ग्रुप, गुलाब समाज, मुर्गाडीह समाज, बैचलर ग्रुप, गरीब समाज, गणेश कला मंदिर, सब्जी खुदरा विक्रेता संघ, बजरंग बली सह शनि मंदिर सहित दर्जनों समितियों की ओर से पूजा की जा रही है.
शंख, घंटी, पारंपरिक वाद्य यंत्रों से गूंज रहा शहर
शहर में स्थापित मुंबई से लायी गयी प्रतिमा तथा केकेएन ग्रुप की झांकी के बीच स्थापित गणेश की प्रतिमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement