देवघर : विश्वविद्यालय बनाओ संघर्ष समिति ने बाबा वैद्यनाथ विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए टावर चौक पर हस्ताक्षर अभियान चलाया. संयोजक रामानुज कुमार सिंह ने कहा कि हस्ताक्षर अभियान को बड़े पैमाने पर छात्रों, अभिभावकों एवं बुद्धिजीवियों का समर्थन मिल रहा है. देवघर के लोग विश्वविद्यालय को साकार रूप में देखना चाहते हैं. विश्वविद्यालय बनने से देवघर ही नहीं बल्कि सीमावर्ती इलाके छात्रों को इसका लाभ मिलेगा.
शैक्षणिक सत्र नियमित हो जायेगा. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण पठन-पाठन उपलब्ध होगा. सरकार एवं राज्यपाल से मांग करता हूं कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय की स्थापना करें. निर्णय लिया गया कि आगे भी हस्ताक्षर अभियान जारी रखा जायेगा. मंगलवार को कुंदन कुमार पंडित की अगुवाई में एएस कॉलेज देवघर में हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, विपिन अग्रवाल, दीपक आदि मौजूद थे.