9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय पथ के इंद्रपुरी निवास में लगी आग, लाखों की क्षति

अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई घटना मुहल्ले के करीब 50 घरों के भी इलेक्ट्रोनिक उत्पाद हुए बरबाद देवघर : कास्टर टाउन रेड रोज स्कूल के समीप विजय पथ स्थित इंद्रपुरी निवास में रविवार करीब 11:15 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. गृहस्वामी यूको बैंककर्मी संजय सिंह परिजन समेत दिल्ली गये […]

अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से हुई घटना
मुहल्ले के करीब 50 घरों के भी इलेक्ट्रोनिक उत्पाद हुए बरबाद
देवघर : कास्टर टाउन रेड रोज स्कूल के समीप विजय पथ स्थित इंद्रपुरी निवास में रविवार करीब 11:15 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. गृहस्वामी यूको बैंककर्मी संजय सिंह परिजन समेत दिल्ली गये हुए थे. उनके उपरी तल्ले के दो किरायेदार महिलाएं ही घर पर अकेली थी.
घटना में संजय सिंह के बंद कमरे में लगे दो एसी सहित एक बड़ी एलइडी टीवी, फ्रीज, म्यूजिक सिस्टम, दीवान, सोफा सेट, दरवाजा, खिड़की व अन्य सामान जल गये. उनके घर की रसोई सहित अन्य कमरों में चार सिलिंडर रखा था, जिससे उक्त इलाके में बड़ा हादसा होते-होते टल गया. संजय के दोनों किरायेदार महिलायें छत पर ही फंसी रह गयी थी.
दोनों दूसरे पड़ोसी की छत से किसी तरह से वहां से निकली. इसके अलावा उक्त मुहल्ले व आसपास सत्य पथ के करीब 50 घरों में भी बिजली विभाग के इस शॉर्ट सर्किट से क्षति हुई है. मुहल्ले वासियों के घरों के कई इलेक्ट्रोनिक्स उत्पाद जल कर बरबाद हो गये. इससे लाखों का नुकसान हुआ है. मुहल्लेवासियों ने बताया कि सभी के घरों में जब शॉर्ट सर्किट से आवाज होना शुरु हुआ तो भाग कर लोग बाहर निकलने लगे. इसी क्रम में लोगों ने संजय के घर से धुआं निकलता देख अग्निशमन विभाग को सूचित किया.
इस बीच मुहल्ले के लाेगों ने संजय के घर में लगे शीशे व दरवाजे को तोड़ा,तो अंदर में स्थिति भयावह थी. आग की लपटें काफी तेज थी. बावजूद लोगों ने हिम्मत कर अंदर प्रवेश किया और घर के अंदर से सिलिंडरों को निकाला. मुहल्ले वासियों ने पाइप लगा कर व बाल्टी से पानी देना आरंभ किया. इसी बीच दो दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंच गये.
मुहल्ले में दमकल अंदर नहीं जा सका. एक दमकल रेड रोज के आगे विजय पथ के मुहाने तक व दूसरा बाइपास रोड में खड़ी थी. किसी तरह करीब एक-डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया, तब इलाके के लोगों ने सुरक्षित महसूस किया. मुहल्ले वासियों के अनुसार घटना बिजली विभाग की गड़बड़ी से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें