शादी के बाद दोनों परिवार के बीच लगभग अच्छा संबंध रहा है. बीते दो- तीन दिन पहले उनके ससुर पेसर यादव ने उनके मेयके गणजोरा गावं में आ कर मृतका की मां चंद्रकला देवी को सूचना दी कि उनकी पुत्री गायब है. काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नहीं चल रहा है.
इसके बाद उनकी मां ने थाना को आवेदन देकर तलाश की अपील की. इसी दौरान परिजनों को सूचना मिली की गांव के ही डोभा में महिला की लाश मिली है. परिजनों ने लाश की पहचान कर पुलिस को सूचना दी. खबर लिखे जाने तक थाना में किसी प्रकार के कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.