भोजन के बाद महंत ध्रुवनाथ ने दक्षिणा स्वरुप द्रव्य दिया. पूजा में शामिल होने के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचे. इसमें बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली, एमपी, असम आदि प्रांतों से भक्त पहुंचे.
मौके पर पूरा शिवगंगा तट भक्तों से भरा रहा. भक्त आकर महाकाल भैरव की पूजा-अर्चना करते रहे. विदित हो कि भैरव चतुर्दशी पर मंगलवार को पं छोटे लाल महाराज ने तांत्रिक विधि से महाकाल की पूजा-अर्चना की. पूजा में रांची के पुतुल कुमार, पटना के राजेंद्र कुमार, देवघर के अनिल मिश्रा उर्फ पक्के, शेरा, शशि महाराज आदि जुटे रहे.