मधुपुर: एसआर डालमिया रोड में एक मिठाई दुकान के सामने तीन गोटिया नामक गिरोह के सदस्यों द्वारा जुआ खेलने का विरोध करने पर एक मिठाई दुकान के कर्मी राजू कुमार के साथ मारपीट की गयी. वहीं दुकान के गल्ले से 1500 रुपये छीन लिया. मारपीट में राजू घायल हो गया. राजू ने पुलिस को बताया कि दुकान खोल रहे थे.
तभी दुकान के बाहर जुआ खेलने का विरोध किया तो लालगढ के ननका शेख, बहरूद्वीन शेख, मुन्ना शेख, सनाउल शेख, बंदरा शेख व भेड़वा के महंगु राणा ने मारपीट कर छिनतई की. साथ ही थाना में मामला दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में सनाउल शेख को गिरफ्तार कर लिया है.