Advertisement
दो और मरीज हुए चिह्नित सीएचसी में भर्ती
जसीडीह : प्रखंड क्षेत्र के पुनासी पंचायत स्थित बीचकोड़ा आदिवासी टोला में डायरिया का प्रकोप जारी है. रविवार को डायरिया के दो नये मरीज सामने आये. दोनों मरीज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भरती कराया गया. इससे पहले शनिवार को गांव में लगभग आधा दर्जन लोग डायरिया का पीड़ित हो […]
जसीडीह : प्रखंड क्षेत्र के पुनासी पंचायत स्थित बीचकोड़ा आदिवासी टोला में डायरिया का प्रकोप जारी है. रविवार को डायरिया के दो नये मरीज सामने आये. दोनों मरीज को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जसीडीह सीएचसी में भरती कराया गया. इससे पहले शनिवार को गांव में लगभग आधा दर्जन लोग डायरिया का पीड़ित हो गये थे.
इसके बाद गांव पहुंची सीएचसी की टीम ने उनका इलाज किया. वहीं रविवार की सुबह गांव में दो व्यक्ति छोटी सोरेन व सपन सोरेन भी डायरिया से पीड़ित हो गये. जबकि गांव में शनिवार को इलाज किये गये मुन्नी टुडू, सचिन सोरेन व भतूम सोरेन की तबीयत फिर से बिगड़ जाने के कारण दोबारा जसीडीह सीएचसी लाकर भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य टीम सुरेन्द्र प्रसाद सिन्हा, विनोद कुमार, सविता कुमारी, बीरेन्द्र सिंह, प्रणय मिश्रा, शंकर समेत अन्य उनके इलाज में लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement