Advertisement
देवघर में बनेगा आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम : सीपी सिंह
देवघर : देवघर का श्रावणी मेला आने वाले दिनों में राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेला होगा. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस बार सबों के सहयोग से मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. लेकिन आने वाले दिनों में सरकार स्थायी संरचना पर काम करेगी. उक्त बातें झारखंड के नगर विकास मंत्री सह देवघर जिले […]
देवघर : देवघर का श्रावणी मेला आने वाले दिनों में राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर का मेला होगा. इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस बार सबों के सहयोग से मेला सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
लेकिन आने वाले दिनों में सरकार स्थायी संरचना पर काम करेगी. उक्त बातें झारखंड के नगर विकास मंत्री सह देवघर जिले के प्रभारी मंत्री सीपी सिंह ने देवघर में कही. वे एक निजी चैनल द्वारा आयोजित श्रावणी मेला सम्मान समारोह में शिरकत करने आये थे. उन्होंने मंत्री राज पलिवार, विधायक नारायण दास व जिला प्रशासन से कहा कि तिरुपति की तर्ज पर रेल यात्रियों को ठहरने के लिए बड़ा कांप्लेक्स जसीडीह जंक्शन के आसपास बने. जिसमें यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हो, सामान रखने के लॉकर हों और रियायती दर भरपेट भोजन कांवरियों को मिले. इसके लिए सकारात्मक पहल की जरूरत पर उन्होंने बल दिया.
ट्रैफिक व्यवस्था पर मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शहर में लाखों लोग आते हैं. जाहिर है ट्रैफिक की समस्या होती है. इसलिए प्रस्ताव के अनुरूप आधुनिक ट्रैफिक सिस्टम को डेवलपमेंट देवघर में किया जायेगा. वे इस समस्या को गंभीरता से देखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement