देवघर : विश्व हिंदू परिषद देवघर शाखा ने 52वां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया. इस अवसर पर देवघर कॉलेज में सनातन धर्म में किये जा रहे संक्रमण पर आधारित ‘स्प्रीच्यूअल हेल्थ’ पर पावर प्वाइंट की प्रस्तुति की गयी. इसके माध्यम से लोगों को दूरगामी परिणामों से अवगत कराया गया.
इसमें एक सौ से अधिक लोग शामिल हुए. इसमें सामाजिक समरसता के प्रांतीय प्रमुख भवानी शंकर उपस्थित थे. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन कानपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक सह प्रध्यापक डा सुनील कुमार व देवघर जिला विहिप के कार्याध्यक्ष सह प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डा एनडी मिश्रा ने दीप प्रज्जवलित कर की.
मंच संचालन प्रो अखिलेश तिवारी ने की. डा राजीव कुमार पांडेय के अध्यक्षीय भाषण व धन्यवाद ज्ञापन से किया गया. इसकी रूप रेखा दिव्य प्रकाश मंगी ने तैयार की. इसे सफल बनाने में प्रो कमल किशोर, राम नरेश, जिला मंत्री पन्ना सिंह, नवीन कुमार, डा एसके सिंह, पंकज कुमार, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, गणेश कुमार, त्रिभुवन, ओम प्रकाश, कमलेश कुमार, संतोष कुमार, शिवेंदु कुमार, मोहन वर्णवाल आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.