Advertisement
अवैध ढुलाई पर पुलिस का शिकंजा
देवघर: अवैध पत्थर ढ़ुलाई पर शिकंजा कसने के लिए देवघर जिला पुलिस का अभियान चल रहा है. लगातार सड़कों पर छापेमारी कर देवघर पुलिस जांच अभियान चला रही है. वहीं बिना कागज के अोवैध तौर पर पत्थर ले जा रहे वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी […]
देवघर: अवैध पत्थर ढ़ुलाई पर शिकंजा कसने के लिए देवघर जिला पुलिस का अभियान चल रहा है. लगातार सड़कों पर छापेमारी कर देवघर पुलिस जांच अभियान चला रही है. वहीं बिना कागज के अोवैध तौर पर पत्थर ले जा रहे वाहनों की जांच-पड़ताल की जा रही है. इसी क्रम में बुधवार को एसपी ए विजयालक्ष्मी ने सर्कुलर रोड पर जांच कर एक साथ 13 ट्रकों को पकड़ा. इन ट्रकों के खिलाफ नगर थाना में कार्रवाई भी पूरी नहीं की जा सकी थी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में खनन विभाग व पुलिस ने साझा अभियान चला कर एक साथ 12 ट्रकों को पकड़ा. इन ट्रकों के चालकों ने भी मौके पर कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये. सभी ट्रक मालिकों व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी की कार्रवाई चल रही है.
उधर सूत्रों की मानें तो जिले की पुलिस को सूचना मिली थी कि रोजाना सैकड़ों ट्रक पत्थर बिना कागजात के यहां से बिहार टपाया जा रहा है. इससे झारखंड सरकार को हजारों के राजस्व की क्षति रोजाना हो रही है. सभी पत्थर दुमका जिला से मंगाया जाता है. इस संबंध में कार्रवाई करने हेतु स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने साझा अभियान चला रखा है.
दुमका पुलिस, खनन व परिवहन विभाग की संलिप्तता !
आरोप है कि पाकुड़, दुमका व रामपुरहाट के आसपास के खदानों से दुमका-देवघर रोड के जरिये अवैध गिट्टी धड़ल्ले से बिहार व यूपी तक भेजा जा रहा है. रात में अवैध गिट्टी तेज गति से दुमका पुलिस, खनन व परिवहन विभाग के पदाधिकारियों व कर्मियों की संलिप्ता से टपाया जा रहा है. बताया जाता है कि दुमका डीटीओ द्वारा ट्रक संचालकों को एक कोड दिया जाता है कि किस रास्ते गुजरना है. इस तरह से सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व की क्षति पहुंच रही है.
रोज बिहार सप्लाई होती है सैकड़ों ट्रक गिट्टी : उपाध्यक्ष
दुमका व पाकुड़ से रोज अवैध गिट्टी लदे सैकड़ों ट्रक चौपामोड़ होते हुए बिहार की ओर सप्लाई होती है. उक्त बातें देवघर जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष नंदलाल यादव ने कही. श्री यादव ने आरोप लगाया कि दुमका व पाकुड़ जिले में पुलिस, परिवहन व खनन विभाग की मिलीभगत से अवैध गिट्टी बिहार भेजा जा रहा है. रात आठ बजते ही देवघर-दुमका रोड पर बिहार जाने वाली ट्रक काफी तेज गति से गुजरती है, इससे आय दिन दुर्घटना होती है. दुर्घटना के बाद वाहन तेज गति से बिहार भाग जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement