कार्यालय संबंधी कार्यों के निष्पादन के लिए अब हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की दौड़ नहीं लगानी होगी, बल्कि लिपिकों को ही हाइस्कूलों के लंबित कार्यों को पूरा करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय जाना होगा. इसके लिए सभी हाइस्कूलों के लिपिकाें को पांच सितंबर के बाद जिलास्तर पर कार्यशाला आयोजित कर विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा. बैठक में सभी कोटि के हाइस्कूलों के लिपिक आदि उपस्थित थे.
Advertisement
अब उच्च योग्यताधारी लिपिक लेंगे नौवीं व 10वीं की कक्षाएं
देवघर : जिले के राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व उत्क्रमित हाइस्कूलों में शिक्षकों की कमी को पाटने के लिए उच्च योग्यताधारी लिपिकों की सेवा ली जायेगी. निर्देशानुसार हाइस्कूलों में वर्ग कक्षा का संचालन लिपिक अविलंब करेंगे. यह निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में दीनबंधु हाइस्कूल के प्रशाल में […]
देवघर : जिले के राजकीयकृत, प्रोजेक्ट, कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय व उत्क्रमित हाइस्कूलों में शिक्षकों की कमी को पाटने के लिए उच्च योग्यताधारी लिपिकों की सेवा ली जायेगी. निर्देशानुसार हाइस्कूलों में वर्ग कक्षा का संचालन लिपिक अविलंब करेंगे. यह निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में दीनबंधु हाइस्कूल के प्रशाल में आयोजित लिपिकों की समीक्षा बैठक में लिया गया. लिपिकों को विभागीय जानकारी से लैस करने के लिए उन्हें व्हाट्सप ग्रुप से भी जोड़ा जायेगा.
विभिन्न खेलों के लिए बनेगी टीम
हाइस्कूलों में फुटबॉल, वॉलीबॉल व हॉकी के लिए लड़के-लड़कियों की अलग-अलग टीम बनायी जायेगी. लड़के-लड़कियों के टीम को खेल सामग्रियों के साथ नियमित रूप से प्रशिक्षण दिया जायेगा. लिपिकों को अविलंब टीम बना कर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
छात्रों को प्रयोगशाला व पुस्तकालय का लाभ
जिले के सभी हाइस्कूलों में प्रयोगशाला व पुस्तकालय को नियमित रूप से संचालित किया जायेगा. छात्रों को नियमित रूप से प्रयोगशाला व पुस्तकालय का लाभ मिले. इसके लिए लिपिकों को छात्रों के अनुपात में रूटीन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. ताकि छात्रों के समूह को नियमित रूप से प्रयोगशाल व पुस्तकालय का लाभ मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement