Advertisement
तुम्बावेल पंचायत के वार्ड नंबर 09 में पेयजल मुख्य समस्या
देवघर : मोहनपुर प्रखंड की तुम्बावेल पंचायत के वार्ड नंबर 09 में वार्ड सदस्य पद के लिए पंचायत उपचुनाव होना है. वार्ड नंबर 09 में तुम्बावेल गांव है. गांव की कुल आबादी 500 के आसपास है. वार्ड नंबर 09 में कुल 380 वोटर हैं. यह सीट एससी महिला पद के लिए आरक्षित था. आयोग को […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड की तुम्बावेल पंचायत के वार्ड नंबर 09 में वार्ड सदस्य पद के लिए पंचायत उपचुनाव होना है. वार्ड नंबर 09 में तुम्बावेल गांव है. गांव की कुल आबादी 500 के आसपास है.
वार्ड नंबर 09 में कुल 380 वोटर हैं. यह सीट एससी महिला पद के लिए आरक्षित था. आयोग को भेजी गयी रिपोर्ट के अनुसार 2015 के पंचायत चुनाव में इस वार्ड से नाेमिनेशन की निर्धारित तिथि तक किसी भी एससी की महिला अभ्यर्थी ने नाेमिनेशन पत्र दाखिल नहीं किया. इस वजह से वार्ड नंबर 09 सीट खाली रह गयी.
पीएम आर्दश ग्राम में चयनित है तुम्बावेल : तुम्बावेल गांव में प्रधानमंत्री आर्दश ग्राम योजना के तहत चयनित गांव है.
इस योजना के तहत यहां वृहद पैमाने पर ग्राम सभा के जरिये कार्य होना है. लेकिन वार्ड सदस्य का चुनाव नहीं होने से विकास कार्य प्रभावित है. तुम्बावेल गांव में पेयजल की मुख्य समस्या है. पर्याप्त मात्रा चापानल नहीं होने से लोगों को पयेजल के लिए काफी मशक्क्त करनी पड़ती है. गांव के अधिकांश गरीब परिवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम से वंचित है. गांव के भागु दास, तूर्की यादव, बैद्यनाथ यादव, गंगाधर दास, पांडु दास, अंगिया देवी, खुशबू देवी आदि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement