13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध: बीती रात मरीज के परिजनों व चिकित्सकों में हुई थी झड़प, चिकित्सकों ने ठप की ओपीडी सेवा

सारवां: सोमवार को चिकित्सकों ने सुबह से ही सारवां सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप कर दी. इससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि बीती रात इलाज को आये मरीज के परिजनों ने ससमय इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों व कर्मियों पर उत्तेजित होने लगे. इसके बाद […]

सारवां: सोमवार को चिकित्सकों ने सुबह से ही सारवां सीएचसी में ओपीडी सेवा ठप कर दी. इससे मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि बीती रात इलाज को आये मरीज के परिजनों ने ससमय इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए चिकित्सकों व कर्मियों पर उत्तेजित होने लगे.
इसके बाद परिजनों व चिकित्सकों-कर्मियों के बीच नोक झोंक झड़प में बदल गयी. इसी के आक्रोश में चिकित्सकों व कर्मियों ने दोपहर एक बजे तक स्वास्थ्य सेवा ठप रखी. दर्जनों मरीजों को देर तक काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. चिकित्सकों एवं कर्मियों का कहना था कि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही सेवा बहाल की जायेगी. कहा कि आये दिन इलाज को लेकर ग्रामीणों द्वारा धक्का-मुक्की व गाली गलौज का सामना करना पड़ता है. जानकारी मिलते ही विधायक बादल सीएचसी पहुंचे व चिकित्सकों से मामले की जानकारी ली. उन्होंने आपाधापी व हो-हंगामे से बचने के लिए कतार की व्यवस्था शुरू करायी.

विधायक ने सीएस को दूरभाष पर पांच दिनों के अंदर चिकित्सकों व कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध करने व चार सुरक्षा गार्ड सीएचसी में देने की बात कही. साथ ही श्रावणी मेले में देवघर भेजे गये सीएचसी के एंबुलेंस व चालक को अविलंब वापस करने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि सारवां के दो चिकित्सक डा राजेश रंजन एवं डा अशोक कुमार अनुज को सप्ताह में तीन दिन ओपीडी सेवा सारवां में कराने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कहा कि जल्द ही यहां एक्स-रे तकनीशियन देवघर से लाया जायेगा. एफआरयू में ब्लड की व्यवस्था कराई जायेगी. इस अवसर पर डा मनीष कुमार, डा सिम्मी, डा विजय कुमार, मलेरिया निरीक्षक शिवनंदन पांडेय, नेत्र सहायक अनिल दास, मुन्ना राय, मनोज पांडेय, चितरंजन सिंह, विभूति सिंह, संजीव कुमार, इंदु सिन्हा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें