Advertisement
लखीसराय में दहेज की बलि चढ़ी देवघर की हेमा
देवघर/लखीसराय : बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत परसांवा गांव में 22 वर्षीय हेमा कुमारी की दहेज में ऑल्टो कार नहीं दिये जाने को लेकर 10 अगस्त को जला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतका हेमा के भाई राहुल कुमार […]
देवघर/लखीसराय : बिहार अंतर्गत लखीसराय जिले के रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत परसांवा गांव में 22 वर्षीय हेमा कुमारी की दहेज में ऑल्टो कार नहीं दिये जाने को लेकर 10 अगस्त को जला कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है.
रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि मृतका हेमा के भाई राहुल कुमार के फर्द बयान पर उसके पति सुधांशु कुमार परसांवा के साथ कुल छह लोगों को नामजद बनाया गया है. थानाध्यक्ष के मुताबिक दहेज निरोधी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.आरोपी घर में ताला लगा कर फरार हैं.
2013 में हुई थी शादी
विदित हो कि हेमा कुमारी की शादी 2013 में रामगढ़ चौक निवासी बमबम सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के दौरान हेमा के पिता मसूदन सिंह वार्ड नं 26 नवाडीह देवघर (झारखंड)ने पांच लाख रुपया नकद, 20 भर सोना एवं 10 भर चांदी के अलावे लाखों रुपये मूल्य के सामान उपहार स्वरूप दिये थे,
लेकिन दामाद सुधांशु कुमार ने ऑल्टो कार नहीं दिये जाने के कारण हेमा कुमारी की 10 अगस्त को जला कर हत्या कर दी और उसका दाह संस्कार भी कर दिया. घटना के बाद अचानक हेमा का भाई राहुल कुमार रक्षा बंधन के मौके पर अपने बहन को देवघर ले जाने परसांवा पहुंचा, तो ग्रामीणों ने उसे बहन की हत्या कर दिये जाने जानकारी दी. इसके बाद राहुल रामगढ़ चौक थाना पहुंचा और एफआइआर दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement