बताया जाता है कि सुबह में करीब साढ़े सात बजे नित्यानंद दोनों बच्चों व पत्नी को लेकर बाइक द्वारा बांका जिलांतर्गत चांदन थाना क्षेत्र के भनरा गांव ससुराल जा रहे थे.
उसी क्रम में रास्ते में विकास नगर के समीप तेजी व लापरवाही से गुजर रही बिना नंबर की बोलेरो ने नित्यानंद की बाइक में धक्का मार दिया. जिससे वे सभी लोग बाइक से सड़क पर गिर पड़े. घटना में नित्यानंद की पत्नी पुष्पा कुमारी गंभीर रुप से घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से पुष्पा को सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर सूचना नगर थाने को भेज दी. सूचना मिलते ही नगर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम में भेज दिया.