देवघर: विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले शिक्षकेतर कर्मचारियों की प्रक्षेत्रीय बैठक 31 जनवरी को देवघर कॉलेज देवघर कैंपस में आहूत की गयी है.
सचिव नेतलाल मिर्धा ने बताया कि सिदो कान्हू मुमरू विश्वविद्यालय दुमका के प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष के आदेशानुसार बैठक बुलायी गयी है. इसमें सभी इकाई के सचिव, अध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे. बैठक में मुख्य रूप से लंबित मांगों पर विचार-विमर्श के साथ-साथ आंदोलन की रणनीति पर विचार-विमर्श किया जायेगा.