14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए चले अभियान : पलिवार

देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों की सेवा के लिए सरासनी स्थित आइपीसी शिविर में प्रभात खबर की प्रस्तुति एक शाम भोले बाबा के नाम…रंगारंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कांवरियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कांवरियों व तीर्थ यात्रियों की सुविधा के […]

देवघर : श्रावणी मेले में कांवरियों की सेवा के लिए सरासनी स्थित आइपीसी शिविर में प्रभात खबर की प्रस्तुति एक शाम भोले बाबा के नाम…रंगारंग कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री राज पलिवार ने कांवरियों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि कांवरियों व तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए वर्षों पुरानी मांग झारखंड के रघुवर दास की सरकार ने श्राइन बोर्ड गठन कर पूरा किया है. श्राइन बोर्ड गठन के बाद झारखंड प्रवेश करते ही कांवरियों को इस नयी व्यवस्था अनुभव हो रहा है.
भाजपा की सरकार आने वाले दिनों में कांवरियों की सुविधा के लिए और भी बेहतर सुविधा देगी. श्री पलिवार ने कहा कि श्रावणी मेला विराट रूप ले चुका है.
अब ऐसा प्रतित होता है कि श्राइन बोर्ड से भी काम नहीं चलने वाला है. श्रावणी मेला राष्ट्रीय मेला का रूप ले चुका है. आने वाले समय में श्रावणी मेला को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए अभियान चलाना होगा.
इसमें सभी जनप्रतिनिधियों व शिव भक्तों को प्रयास करना होगा. मंत्री ने कहा कि प्रभात खबर द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन मेला की भीड़ को नियंत्रित करने में भूमिका निभायेगी. इससे पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का उदघाटन डीसी अरवा राजकमल ने दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन सत्र में डीसी के साथ पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ सुरेश भारद्वाज, आइपीसी फाउंडेशन के मुख्य ट्रस्टी जीतेश राजपाल, प्रभात खबर के जीएम एचआर अंजय शर्मा, पंचायतनामा के संपादक संजय मिश्रा, प्रभात खबर देवघर के बिजनेस हेड बादल गोराइं मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में आगत अतिथियों और कांवरियों का स्वागत संपादक सुशील भारती ने किया. उदघाटन समारोह का संचालन जाने-माने उदघोषक राम सेवक गुंजन ने किया.
देवघर : श्रावणी मेला में कांवरियों की भीड़ पर जदयू के राज्यसभा सांसद शरद यादव द्वारा विवादित बयान देने पर रविवार को झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार एक कार्यक्रम में जमकर बरसे. श्री पलिवार ने एक शिविर के कार्यक्रम में कहा कि शरद यादव को मैं झारखंड आने की चुनौती देता हूं.
झारखंड में बाबाधाम की धरती पर आकर देखें कि यहां न कोई जात-पात, न गरीब, न अमीर, न बेरोजगार, न उद्योगपति और न ही राजा है. सभी एक रंग में केवल शिव भक्त हैं. उन्होंने कहा कि शिव भक्तों को चुनौती देने वाले शरद यादव हज करने वाले हजयात्रियों को चुनौती देकर देखें तब उनका क्या हश्र होगा, पता चल जायेगा. शिव भक्तों को कभी चुनौती नहीं दें, यह भक्त लंबी पैदल यात्रा कर केवल बाबा की भक्ति करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें