देवघर : देवघर को केंद्र ने एक और तोहफा दिया है. भारत सरकार की सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय ने देवघर में संताल परगना ग्रामोद्योग समिति खादी क्लस्टर की स्थापना को न सिर्फ मंजूरी दी है बल्कि इसके फंड की व्यवस्था भी कर दी है. 1.82 करोड़ की लागत से इस क्लस्टर की स्थापना होगी. जिसमें 1.50 करोड़ केंद्र सरकार देगी. इस योजना की स्वीकृति स्फूर्ति (स्कीम अॉफ फंड फॉर रिजेनेरेशन अॉफ ट्रेडिशनल इंडस्ट्रीज) की स्कीम स्टियरिंग कमेटी ने दे दी है.
Advertisement
संताल परगना ग्रामोद्योग समिति खादी क्लस्टर की होगी स्थापना
देवघर : देवघर को केंद्र ने एक और तोहफा दिया है. भारत सरकार की सूक्ष्म, लघु और माध्यम उद्यम मंत्रालय ने देवघर में संताल परगना ग्रामोद्योग समिति खादी क्लस्टर की स्थापना को न सिर्फ मंजूरी दी है बल्कि इसके फंड की व्यवस्था भी कर दी है. 1.82 करोड़ की लागत से इस क्लस्टर की स्थापना […]
इस क्लस्टर की नोडल एजेंसी खादी व ग्रामीण उद्योग आयोग होगी जबकि संताल परगना ग्रामोद्योग समिति, देवघर इसकी इंप्लीमेंटींग एजेंसी रहेगी. इस क्लस्टर को कोलकाता की नेशनल इंस्टीच्यूट अॉफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) तकनीकी सहयोग देगी. इसके लिए निफ्ट टेक्निकल एजेंसी होगी. केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से कहा है कि यथाशीघ्र यह क्लस्टर चालू हो जायेगा. क्लस्टर में जितने भी अर्टीसंस और स्टेक होल्डर्स लगे हैं सभी को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.
केंद्र का देवघर को एक और तोहफा
1.82 करोड़ आयेगी लागत, केंद्र देगा 1.50 करोड़
स्फूर्ति के अधीन होगी समिति
नोडल एजेंसी खादी व ग्रामीण उद्योग आयोग, इंप्लीमेंटिंग एजेंसी संतालपरगना ग्रामोद्योग समिति व निफ्ट कोलकाता होगी टेक्निकल एजेंसी
देवघर में संताल परगना ग्रामोद्योग समिति खादी क्लस्टर की स्थापना से इस क्षेत्र में रोजगार का सृजन भी होगा और खादी उद्योग से जुड़े तमाम लोगों को सरकारी सहयोग मिलेगा. इससे संताल में खादी उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. यह ग्रामोद्योग का रूप लेगा. इसके लिए पीएम व मंत्री कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा लोकसभा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement