Advertisement
जिले में अबतक 50 फीसदी धनरोपनी, कृषि विशेषज्ञ ने कहा समय पर करें खाद का छिड़काव
देवघर: रूक-रूककर हो रही बारिश से धान की फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. पानी की कमी की वजह से धनरोपनी धीमी चल रही है. पिछले माह कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 40 फीसदी रोपनी हुई थी. पिछले दो-तीन दिनों में हुई बारिश से 10 फीसदी रोपनी में […]
देवघर: रूक-रूककर हो रही बारिश से धान की फसल को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. पानी की कमी की वजह से धनरोपनी धीमी चल रही है. पिछले माह कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 40 फीसदी रोपनी हुई थी. पिछले दो-तीन दिनों में हुई बारिश से 10 फीसदी रोपनी में वृद्धि हुई है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, धान की फसल में खाद का छिड़काव सटीक समय में जरूरी है. इससे धान की फसल में वृद्धि आयेगी. केंद्र सरकार की आेर से अनुदानित रासायनिक खाद नीम लेपित यूरिया, डीएपी व पोटाश बाजार में उपलब्ध है. इसके लिए सरकार की ओर से पर्याप्त मात्रा में देवघर जिले में खाद की उपलब्ध करायी गयी है.
लाइसेंसी दुकान से खरीदें खाद
जिले के लाइसेंस प्राप्त खाद-बीज दुकानों के जरिये किसानों को सरकारी दर पर खाद बिक्री करना है. कृषि विभाग से जिले 150 लाइसेंस प्राप्त खाद-बीज दुकान है. इन दुकानों से ही किसान खाद की खरीदारी कर सकते हैं. यह लाइसेंसी दुकानें जिले प्रत्येक प्रखंडों में मुख्य चौक व बाजार में है. लाइसेंसी दुकानदार को अनिवार्य रुप से खाद की खरीदारी करने वाले किसान को रसीद भी उपलब्ध कराना है. चूंकि पूर्व में जिला परिषद की बैठक समेत कई जगह खाद की कालबाजारी का मुद्दा उठ चुका है.
एक एकड़ में 20 किलो यूरिया का छिड़काव करें
कृषि विज्ञान केंद्र सुजानी के कृषि वैज्ञानिक पीके सिंह ने बताया कि धनरोपनी लगभग 50 फीसदी हो चुकी है. किसान को समय पर नीम लेपित यूरिया का छिड़काव करना चाहिए. इससे फसलों में वृद्धि होगी. प्रति एकड़ के हिसाब से 20 किलो यूरिया का छिड़काव करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement