9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब वे सीएम थे तब मंत्री सुरेश पासवान के रहते राजेंद्र सिंह से क्यों करवाया उदघाटन

देवघर: श्रावणी मेला 2016 अच्छी तरह संचालित हो रहा है, लेकिन इसमें कुछ राजनीतिक दल विवाद पैदा कर रहे हैं. सीधे-सीधे हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबा के दरबार में सभी एक हैं. इसलिए बाबा के नाम पर कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए. सांसद ने हेमंत से […]

देवघर: श्रावणी मेला 2016 अच्छी तरह संचालित हो रहा है, लेकिन इसमें कुछ राजनीतिक दल विवाद पैदा कर रहे हैं. सीधे-सीधे हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बाबा के दरबार में सभी एक हैं. इसलिए बाबा के नाम पर कतई राजनीति नहीं होनी चाहिए. सांसद ने हेमंत से सवाल किया कि जब वे सीएम थे, तो उन्होंने श्रावणी मेला का देवघर के स्थानीय विधायक सह मंत्री पर्यटन व नगर विकास मंत्री सुरेश पासवान से उदघाटन क्यों नहीं करवाया था. उन्होंने क्यों मंत्री राजेंद्र सिंह और अन्नपूर्णा देवी को उदघाटन करने के लिए भेजा. सांसद ने कहा कि नेताओं को सत्ता में बैठने के बाद चेहरा नहीं बदलना चाहिए. उन्होंने बाबा के नाम पर राजनीति न करने की सलाह दी.
अगस्त में आयेंगे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद : सांसद ने कहा कि उन्होंने चुनाव में जो केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अगस्त माह में देवघर आयेंगे. देवघर में वे बहुत दिनों से स्वीकृत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क का शिलान्यास करेंगे.
1978 से लंबित डैम प्रोजेक्ट की स्वीकृति : उन्होंने दावा किया कि चुनाव में खेतों के लिए पानी का वादा किसानों से किये थे. पुनासी जलाशय योजना का काम अब हाइकोर्ट के आदेश के बाद तेजी से होगा. इसके अलावा लिए पांच नये डैम योजना की भी स्वीकृति मिली है. जिसका डीपीआर तैयार करने के लिए सेंट्रल वाटर कमीशन टीम देवघर में हैं. जिसमें सरैयाहाट-कालीपुर मोतीहारा, भुरभुरा नदी-जामा, बिशुनपुर-जामा, जमुनियां-पालोजोरी व बारसलोइ नदी गोड्डा शामिल है. बुढ़ैई जलाशय की योजना की स्वीकृति अभी सीडब्ल्यूसी से नहीं मिली है. इनवेस्टमेंट क्लीयरेंस अगले महीने होने की उम्मीद है. पांच नये डैम से 80 हजार से एक लाख नयी खेती योग्य भूमि को सिंचाई होगी.
2018 तक सभी गांवों तक सड़क
सांसद ने कहा कि 2018 तक गोड्डा लोस के सभी गांवों तक सड़क पहुंचेगी. अभी जो पीएमजीएसवाइ की सड़कें स्वीकृत हुई है. उसमें गोड्डा लोस में 100 किमी सड़क बनेगी. जिसमें 22 किमी सड़क देवघर में, 33.5 किमी सड़क जरमुंडी में और गोड्डा में 42 किमी सड़क इस योजना से बनेगी. इसमें शिड्यूल एरिया जैसे बोआरीजोर और सुंदरपहाड़ी भी शामिल है.
घोटाले वाली जमीन पर सीबीआइ व प्रशासन रखे नजर : उन्होंने कहा कि सूचना मिल रही है कि घोटाले वाली जमीन पर भूमि माफिया कंस्ट्रक्शन कर रहे हैं. इस पर सीबीआइ, पुलिस व प्रशासन को नजर रखनी चाहिए. वर्ना सीबीआइ पर सवाल उठने लगेगा. इस अवसर पर विधायक नारायण दास, मुकेश पाठक, पंकज भदोरिया, राकेश रंजन, गुडडू बंका आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें