17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्य सचिव के समक्ष रखेंगे मांग

देवघर: मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में निर्माणाधीन रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय परिसर में नौवें दिन भी भाकपा-माले के बैनर तले विस्थापितों का धरना जारी रहा. शुक्रवार को धरना स्थल पर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव पहुंचे. श्री यादव ने कहा कि सरकार बड़ी योजनाओं के नाम पर लोगों को भूमिहीन बना रही है. […]

देवघर: मोहनपुर स्थित बैजनडीह गांव में निर्माणाधीन रवींद्रनाथ टैगोर कृषि महाविद्यालय परिसर में नौवें दिन भी भाकपा-माले के बैनर तले विस्थापितों का धरना जारी रहा. शुक्रवार को धरना स्थल पर झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव पहुंचे. श्री यादव ने कहा कि सरकार बड़ी योजनाओं के नाम पर लोगों को भूमिहीन बना रही है. कृषि कॉलेज के वे विरोधी नहीं है.

रैयतों से मुआवजा व नौकरी के जो वायदे किये गये उसे पूरा किया जाना चाहिए, कई रैयतों के पास सीमित जमीन है, उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा व जमीन के बदले जमीन नहीं मिलेगी तो बेघर हो जायेंगे. श्री यादव ने कहा कि स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे केवल शिलान्यास करना जानते हैं, रैयतों व गरीबों की समस्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है.

स्थानीय विधायक व मंत्री सुरेश पासवान को भी इन सब चीजों से कोई मतलब नहीं है. श्री यादव ने कहा कि विस्थापितों का मी मांगों को लेकर शनिवार को रांची में मुख्य सचिव से मिलेंगे. जल्द विस्थापितों की मांगों पूरा करने पर वार्ता होगी. इसके अलावा विधान सभा में प्रमुखता से इनकी मांगों को उठाया जायेगा. मौके पर निर्मला भारती, माले सचिव गीता मंडल, सहदेव यादव, संतोष पासवान, दिलीप यादव, शत्रुघन मंडल, डॉ बिनोद मंडल, लोधो मरांडी, टुकनारायण यादव, महेंद्र यादव व मोरीस टुडू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें