सारवां: आत्मा व कृषि विभाग द्वारा प्रखंड मुख्यालय में किसान मेला सह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विभिन्न बैंकों एवं कृषि विभाग द्वारा 3,52,55,000 की परिसंपत्ति वितरित की गयी.
पंडित बालकृष्ण व्यास के द्वारा शास्त्रीय संगीत की धुन के आगाज के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शिक्षा के प्रति जागृति को लेकर प्रखंड साक्षरता समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. सारवां, सोनारायठाढ़ी व सारठ के किसानों द्वारा बेहतर प्रादर्श मेले में लाया गया व बेहतर उत्पादक किसानों को पुरस्कृत किया गया. बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 1.59 करोड़, एसबीआइ द्वारा 42.47 लाख, इलाहाबाद बैंक, जियाखाड़ा द्वारा 30.80 लाख, सिंडिकेट बैंक घोरपरास द्वारा 1,20,28,000 की परिसंपत्ति वितरित की गयी. कृषि विभाग द्वारा 33 लाख के कृषि उपकरण में पावर ट्रेलर, ट्रैक्टर आदि वितरित किया गया. इस अवसर पर प्रमुख ममता वर्मा, बीडीओ संजय कुमार दास, जिला कृषि पदाधिकारी संतोष लकड़ा आत्मा देवघर के पीडी डॉ रमेश कुमार, केभीके सुजानी परिमल सिंह, चंद्रेश कुमार कौशिक, भूमि संरक्षण पदाधिकारी, शाखा प्रबंधक सुनील कुमार झा, विकास महतो, विकास यादव, हेमंत हरित कुलू, विधायक प्रतिनिधि दिलीप वर्मा, बीएओ त्रिपुरारी शरण, सारठ, पालोजोरी बीटीएम पवन ओझा, शशिशेखर मिश्र, अजीत सिंह, सीडीपीओ रून्नु कुमारी मिश्र, प्रणव सिंह, खुशबू भारद्वाज, व्यास बालकृष्ण महाराज, रामकिशोर सिंह आदि थे.