इनलोगों द्वारा मांगे जाने पर भंडारपाल ने उपलब्ध दवाओं की सूची सुपुर्द किया. इसके बाद निरीक्षण में पहुंचे टीम के डीआइ ने स्टोर में मौजूद सिप्रोफ्लोक्सासिन टेबलेट, कॉ-ट्रिमोक्साजोल टेबलेट, अलबेंडाजोल टेबलेट, क्लोक्वीन फॉस्फेट टेबलेट, डाइक्लोफेनिक सोडियम टेबलेट व ओआरएस का सैंपल लेकर सीलबंद किया.
डीआइ अमित ने बताया कि कलेक्ट किये सैंपल को शीघ्र ही जांच में भेजा जायेगा. इसके अलावे फ्रीज में रखी वैक्सीन, इंजेक्शन आदि के बारे में भी डीआइ ने जानकारी लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.