Advertisement
मीडिया सेंटर को हाइटेक व सुव्यवस्थित बनाएं
एलइडी बोर्ड को प्रमुख स्थलों पर लगायें कांवरियों को समय पर सूचना मिले सूचना केंद्रों में उदघोषकों को प्रोपर ट्रेनिंग दें देवघर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश पांडेय शनिवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने श्रावणी मेले की विभागीय तैयारी व मेला क्षेत्र की तैयारी का जायजा लिया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के […]
एलइडी बोर्ड को प्रमुख स्थलों पर लगायें
कांवरियों को समय पर सूचना मिले
सूचना केंद्रों में उदघोषकों को प्रोपर ट्रेनिंग दें
देवघर : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अवधेश पांडेय शनिवार को देवघर पहुंचे. उन्होंने श्रावणी मेले की विभागीय तैयारी व मेला क्षेत्र की तैयारी का जायजा लिया. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने डीपीआरओ बिंदेश्वरी झा के साथ कांवरिया रूट लाइन का निरीक्षण किया. वहीं सरासनी में बन रहे सूचना सह सहायता केंद्र को और भी हाईटेक बनाने का निर्देश दिया.
निरीक्षण के क्रम में डायरेक्टर ने नन्दन पहाड़ जाकर रूट लाइनिंग और बन रहे सूचना शिविर को और भी बेहतर बनाने का सुझाव दिया. जिससे कांवरियों को हर सम्भव सहायता प्रदान की जा सके. इसके बाद आरमित्रा हाइ स्कूल के प्रांगण में पीआरडी की ओर से बन रहे एसी प्रदर्शनी एवं मीडिया सेंटर का उन्होंने जायजा लेते हुए इसे और भी हाइटेक और सुव्यवस्थित बनाने का निर्देश दिया. इस मीडिया सेंटर में मीडियाकर्मी अपने कार्य को और भी प्रभावशाली ढंग से कर सकें. साथ ही प्रदर्शनी में आने वाले श्रद्धालु व पर्यटकों को किसी प्रकार का दिक्कत नहीं हो और वे प्रदर्शनी का समुचित लाभ प्राप्त कर सकें.
अपने देवघर दौरे के क्रम में उन्होंने डीसी व एसपी से मिलकर मेले को बेहतर बनाने तथा एलइडी बोर्ड जो कि मेला के प्रमुख स्थलों पर लगाये जायेंगे, इसके संबंध में विचार-विमर्श किया. एलइडी बोर्ड पर एक जगह से जलार्पण संबंधी विजुअल को फीड करके विभिन्न जगहों पर लगे एलइडी स्क्रीन पर श्रद्धालुओं को दिखाया जायेगा. इसे दिखाने के लिए कंट्रोल रूम की सुविधा संबंधी बात उन्होंने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement