देवघर : शुक्रवार की शाम देवघर-दुमका मेन रोड स्थित तालाझारी के पास एक बाइक सवार तीन साल के बच्चे को ले भागा. बच्चा सड़क के किनारे खेल रहा था. बच्चे का नाम अंशु मंडल है. वह श्रीकांत मंडल का पुत्र है. उसका घर तालझारी-सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र के बीच ही स्थित है.
ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार बच्चे को लेकर सोनारायठाढ़ी की ओर भागा है. घटना के संबंध में तालझारी थाने को सूचना दे दी गयी है. सूचना मिलते ही तालझारी थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और बच्चे की खोज में सोनारायठाढ़ी की ओर रवाना हो गयी. वहीं विधायक बादल ने दुमका एसपी और देवघर एसडीपीओ से फोन पर बात की, पूरी जानकारी दी. इस दौरान पुलिस की ओर से तालझारी और सोनारायठाढ़ी थाना को अलर्ट कर दिया गया है. दोनों थाना की पुलिस बच्चे को बरामद करने में जुट गयी है.