10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी करने में पिछड़ रहा विभाग

बिहार में श्रावणी मेला की तैयारी एसडीओ ने कांवरिया पथ का निरीक्षण कर लिया जायजा कटोरिया : अब तक कच्ची कांवरिया पथ में महीन बालू डाल कर समतलीकरण करने का कार्य आधा-अधूरा स्थिति में ही है. कई जगहों पर तो अब तक बालू गिराया तक नहीं गया है. इसके अलावा विद्युत, पीएचइडी, भवन निर्माण विभाग […]

बिहार में श्रावणी मेला की तैयारी
एसडीओ ने कांवरिया पथ का निरीक्षण कर लिया जायजा
कटोरिया : अब तक कच्ची कांवरिया पथ में महीन बालू डाल कर समतलीकरण करने का कार्य आधा-अधूरा स्थिति में ही है. कई जगहों पर तो अब तक बालू गिराया तक नहीं गया है. इसके अलावा विद्युत, पीएचइडी, भवन निर्माण विभाग आदि के कार्य भी पूरी नहीं हुई है. जबकि महज पांच दिनों बाद कांवरिया पथ में केसरिया वस्त्रधारी शिवभक्तों का सैलाब उमड़ना शुरू हो जायेगा.
पूरे सावन माह चलने वाले इस मेला में प्रतिदिन औसतन एक से डेढ़ लाख की संख्या में श्रद्धालु पैदल कांवर यात्रा करते हैं. प्रशासनिक स्तर पर प्रत्येक वर्ष श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु सरकारी धर्मशालाओं में ठहराव सहित सभी बुनियादी सुविधाओं के इंतजाम किये जाते हैं. इसके अलावा कांवरिया पथ में सुगम कच्ची पथ, शुद्ध पेयजल, शौचालय, स्नानागार, पर्याप्त रोशनी, चिकित्सा सेवा, सुरक्षा, साफ-सफाई आदि के इंतजाम किये जाते हैं.
लेकिन इस वर्ष सभी बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने की दिशा में अधिकांश विभाग तैयारी में काफी पिछड़ रहा है. रास्ते के सभी चापाकलों व शौचालयों को अब तक उपयोग लायक बनाने का कार्य चल ही रहा है. विद्युत विभाग द्वारा कांवरिया पथ से होकर गुजरे बिजली के जर्जर तारों को हटा कर केबुल लगाने एवं तार के नीचे गार्डर देने का कार्य भी चल ही रहा है. कांवरिया पथ के जिलेबिया मोड़ धर्मशाला, अबरखा धर्मशाला, इनारावरण धर्मशाला, गोडि़यारी धर्मशाला आदि में रंग-रोगन व बुनियादी सुविधाओं को दुरूस्त करने का कार्य भी अधूरा ही है. कच्ची पथ में अभी भी बालू का ही ढेर लगा हुआ है.
सतलेटवा से लेकर दुल्लीसार तक के अलावा अन्य जगहों पर महीन बालू गिराने का कार्य भी अभी बाकि ही है. यदि ससमय सारी तैयारियों को पूरी नहीं की गयी, तो कांवरियों को बाबा के सहारे कठिनाईयां झेलते हुए ही यात्रा करनी होगी. गुरूवार को एसडीओ अविनाश कुमार ने जिला नियंत्रण कक्ष से लेकर जिलेबिया मोड़ तक कच्ची कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए अब तक पूरी हुई तैयारियों का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने जगह-जगह रूक कर सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता की भी जांच की. उनके साथ कटोरिया बीडीओ प्रेमप्रकाश भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें