10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबादले के फैसले के बाद भी जमे हैं लिपिक

देवघर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना दुमका की अध्यक्षता में प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक एक मई,2016 को हुई थी. संताल परगना के विभिन्न जिलों के एक दर्जन से अधिक लिपिकों का तबादला करने का फैसला लिया गया था. कुछ लिपिकों का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया था. लेकिन, फैसले के […]

देवघर : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक संताल परगना दुमका की अध्यक्षता में प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति की बैठक एक मई,2016 को हुई थी. संताल परगना के विभिन्न जिलों के एक दर्जन से अधिक लिपिकों का तबादला करने का फैसला लिया गया था. कुछ लिपिकों का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया था. लेकिन, फैसले के करीब डेढ़ माह बाद भी देवघर में अनुपालन नहीं हुआ है.
कार्यालय आदेश के अनुसार प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर में कार्यरत लिपिक का तबादला अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर एवं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर के लिपिक का तबादला जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर किया गया है. लेकिन, विभागीय पदाधिकारी की मेहरबानी की वजह से लिपिक द्वय अपने-अपने कार्यालय में अब भी जमे हैं.
वहीं प्रमंडलीय शिक्षा स्थापना समिति में लिये गये तबादले के फैसले को मुंह चिढ़ा रहा है. हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा प्रभार हैंडओवर किये जाने से संबंधित पत्र करीब 10 दिन पहले ही जारी किया गया है. बावजूद प्रभार का लेन-देन नहीं हुआ है.
स्थापना समिति की बैठक में लिये गये फैसले का अनुपालन नहीं होने से शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है.
करीब ढाई दशक से लिपिक डीइओ कार्यालय में कार्यरत हैं, इसलिए सभी प्रकार के दस्तावेज के प्रभार को हैंडओवर करने में वक्त लगना लाजमी है. चार्ज हैंडओवर करने से संबंधित पत्र जारी कर दिया गया है.
– उदय नारायण शर्मा, डीइओ, देवघर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें