बैठक में देवघर से डीआरयूसीसी के सदस्य शिव सर्राफ ने आसनसोल रेल मंडल के सबसे ज्यादा राजस्व देने वाले जसीडीह स्टेशन में यात्री सुविधा की कमी का मामला उठाया. उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान बाबा बैद्यनाथ मंदिर व रिखियापीठ तक पहुंचने के लिए जसीडीह स्टेशन ही माध्यम है. इस स्टेशन से रेलवे को करोड़ों की आमदनी होती है, बावजूद स्टेशन में विकलांग पुल (रैंप), स्वचालित सीढ़ी व एसी वेटिंग रूम नहीं है.
Advertisement
जसीडीह स्टेशन में रैंप, एक्सिलिरेटर एसी वेटिंग रूम की रखी मांग
देवघर : हावड़ा स्थित रेलवे मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (जेआरयूसीसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके गोयल ने की. इसमें पूर्व रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा चार सियालदह, हावड़ा, आसनसोल व मालदा डिवीजन के के पदाधिकारी तथा डीआरयूसीसी के कई सदस्य शामिल हुए. […]
देवघर : हावड़ा स्थित रेलवे मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी (जेआरयूसीसी) की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक एके गोयल ने की. इसमें पूर्व रेलवे के वरिष्ठ पदाधिकारियों के अलावा चार सियालदह, हावड़ा, आसनसोल व मालदा डिवीजन के के पदाधिकारी तथा डीआरयूसीसी के कई सदस्य शामिल हुए. सभी पदाधिकारी ने रेल उपभोक्ताअों की समस्याअों पर बारी-बारी से अपने विचार रखे.
मुंबई तक जाने वाली अनन्या एक्सप्रेस को एक की जगह तीन दिन तथा नयी दिल्ली जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस को तीन दिन चलाने, दुमका में रेलवे इंक्वायरी अॉफिस खोलने, सावन से पूर्व जसीडीह स्टेशन में स्टॉल स्थापित कराने व नये सर्कुलेटिंग एरिया स्थित नये टैंपो स्टैंड में दो की जगह 10 टिकट काउंटर खोलने तथा दो नंबर प्लेटफार्म को हावड़ा इंड की तरफ चौड़ा करने आदि की मांग रखी. इसके अलावा जसीडीह के एक नंबर से दो नंबर की अोर जाने वाले पुल की चौड़ाई बढ़ाये जाने की मांग की है. इस बैठक में उपमहाप्रबंधक यूके बल, उपमहाप्रबंधक दिलीप गुप्ता, मुख्य यांत्रिक अभियंता आरएल गुप्ता, डीआरयूसीसी के साहिबगंज से सदस्य एके अग्रवाल, धनबाद के चिरकुंडा से मोहन शर्मा समेत डीआरयूसीसी के दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement