देवघर : वणी मेले को सफल बनाने के लिए झारखंड-बिहार इंटर स्टेट को-अॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक मुंगेर के कमिश्नर नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में देवघर, दुमका, बांका, भागलपुर, मुंगेर व जमुई जिले के प्रशासनिक व पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए. बैठक में लिये गये निर्णय के बारे में मुंगेर के कमिश्नर श्री झा ने बताया कि दोनों राज्य कांवरियों को बेहतर
Advertisement
कांवरियों की भीड़ नियंत्रण के लिए बांका में चेक प्वाइंट
देवघर : वणी मेले को सफल बनाने के लिए झारखंड-बिहार इंटर स्टेट को-अॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक मुंगेर के कमिश्नर नवीन चंद्र झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में देवघर, दुमका, बांका, भागलपुर, मुंगेर व जमुई जिले के प्रशासनिक व पुलिस विभाग के आलाधिकारी शामिल हुए. बैठक में लिये गये निर्णय के बारे में मुंगेर के […]
सुविधा देंगे.
आपस में समन्वय स्थापित कर मेला को सफल बनायेंगे. पिछली खामियों को दूर किया जा रहा है. इस बार कांवरिया रूट में बिहार से झारखंड तक कांवरियों को फूल-प्रूफ सुरक्षा मिलेगी. इसके लिए सभी जिले ने पुख्ता तैयारी की है. इस बार भी अरघा प्रणाली के जरिये पाइप लाइन से जलार्पण होगा. आंतरिक में एक व बाह्य में तीन अरघा लगाया जायेगा. वहीं गंगटा व बटिया जंगल के रास्ते रात्रि यात्रा के दौरान श्रद्धालु पुलिस सुरक्षा में निकलेंगे. गांजा व भांग की बिक्री पर रोक रहेगा.
भीड़ नियंत्रण में करेंगे सहयोग
मुंगेर के कमिश्नर ने कहा कि देवघर में रविवार और सोमवार को भीड़ अत्यधिक हो जाती है, इसलिए इस बार भीड़ नियंत्रण पर पूरा जोर रहेगा. जिसमें मुंगेर, भागलपुर, बांका और जमुई जिले के अधिकारी देवघर प्रशासन के साथ समन्वय बनाये रखेंगे. भीड़ की जानकारी हर चेक प्वाइंट पर दी जाती रहेगी. दुम्मा से लेकर देवघर तक कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिस तरह का होल्डिंग प्वाइंट बनाया गया है, उसी तर्ज पर बांका प्रशासन भी कांवरिया पथ पर होल्डिंग प्वाइंट बना रहा है. देवघर में भीड़ के दबाव की सूचना मिलते ही इन होल्डिंग प्वाइंट में कांवरियों को रोका जायेगा. आधुनिक तकनीक के सहारे इस बार मेले में भीड़ के फ्लो पर नजर रखी जायेगी.
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे झारखंड-बिहार के अधिकारी
कमिश्नर ने कहा : इस बार सूचना तंत्र को और मजबूत किया जायेगा. इसके तहत बिहार-झारखंड के अधिकारी जो श्रावणी मेला व्यवस्था से जुड़े हैं, सभी व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ेंगे. इससे सूचना संप्रेषण में सुविधा मिलेगी. इसके अलावा वायरलेस, वाकी-टॉकी, ड्रोन कैमरे आदि से मेले की निगरानी होगी.
रविवार व सोमवार को डाक बम को नहीं मिलेगी विशेष सुविधा
उन्होंने बताया कि देवघर में रविवार और सोमवार को कांवरियों की भीड़ का दबाव अधिक हो जाता है. इसलिए इस बार भी रविवार और सोमवार को डाक बम को विशेष सुविधा नहीं मिलेगी. इसके लिए सुल्तानगंज में भी व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है. कमिश्नर ने कहा कि घाट पर भीड़ इतनी हो जाती है कि चाह कर भी डाक बम पर नियंत्रण नहीं हो पाता है. कई बार घटनाएं हो चुकी है. इस बार डाक बम पर दो दिन अंकुश लगाने के लिए कदम उठाये जायेंगे.
नयी सुविधाओं का होगा व्यापक प्रचार
कमिश्नर ने कहा कि बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए नयी सुविधाओं की जानकारी दी गयी है. देवघर प्रशासन ने ठोस तैयारी की है. नयी सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जायेगा. होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, पंपलेट के जरिए प्रचार होगा. इस बार रूट लाइनिंग, होल्डिंग प्वाइंट, जलार्पण व्यवस्था में बदलाव हुआ है. दुम्मा में ही प्रवेश कार्ड दिया जायेगा.
बैठक में ये थे शामिल
भागलपुर कमिश्नर अजय कुमार चौधरी, भागलपुर के आइजी सुशील खोपड़े, संताल परगना के डीआइजी देव बिहारी शर्मा, मुंगेर-भागलपुर के डीआइजी वरुण कुमार सिंह, देवघर डीसी अरवा राजकमल, मुंगेर डीएम उदय कुमार सिंह, जमुई डीएम कौशल किशोर, एसएसपी भागलपुर मनोज कुमार, देवघर एसपी ए विजयालक्ष्मी, दुमका एसपी प्रभात कुमार, मुंगेर एसपी आशीष भारती, बांका एसपी राजीव रंजन, एएसपी अभियान भागलपुर, देवघर एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीपीआरओ देवघर बिंदेश्वरी झा, एसडीओ दुमका, एसडीएम भागलपुर सहित कई अधिकारी शामिल थे.
झारखंड-बिहार इंटर स्टेट को-अॉर्डिनेशन की बैठक में अहम निर्णय
गंगटा व बटिया जंगल के रास्ते रात्रि यात्रा के दौरान श्रद्धालु पुलिस सुरक्षा में निकलेंगे
रविवार व सोमवार को मंदिर में डाक बम को विशेष सुविधा नहीं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement